नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आजादी के बाद की राजनीति के सबसे बड़े चेहरों में से एक थे. उनकी प्रतिभा का लोहा सभी मानते थे. सभी राजनीतिक दलों में उनका सम्मान था.


पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक बार यह कहकर सबको चौंका दिया था कि सोनिया गांधी ने 2004 में उन्हें प्रधानमंत्री तो बना दिया, लेकिन प्रणब मुखर्जी उस पद के लिए ज्यादा काबिल थे.


मनमोहन सिंह ने यह बात पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा लिखी गई किताब 'द कोलिशन ईयर्स 1996 - 2012' के विमोचन के मौके पर कही थी. इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद थे.


इस मौके पर मनमोहन ने यह भी स्वीकार किया कि उनके पास इस मामले में कोई विकल्प नहीं था और ये बात प्रणब मुखर्जी जानते हैं. उन्होंने कहा, "मैं राजनीति में घटनावश आया था, जबकि प्रणब बाबू अपनी मर्ज़ी से...2004 में जब सोनिया जी ने मुझे पीएम बनाया तो मैं जानता था कि प्रणब जी मुझसे ज़्यादा काबिल थे, लेकिन मेरे पास इस मामले में कोई विकल्प नहीं था. प्रणब मुखर्जी अगर ऐसा सोचते हैं कि उन्हें पीएम बनना चाहिए था तो इसमे गलत कुछ भी नहीं है."


गौरतलब है कि ये बात किसी से छुपी नहीं है कि 2004 में जब यूपीए की सरकार बन रही थी तब प्रणब मुखर्जी कांग्रेस के वरिष्ठ और अनुभवी नेता होने के नाते पीएम बनने के सबसे बड़े हकदार थे. कहा जाता है कि सोनिया गांधी के पति और पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी के समय की कुछ घटनाओं के चलते सोनिया ने प्रणब मुखर्जी की जगह मनमोहन सिंह को पीएम बना दिया. जिसके बाद प्रणब मुखर्जी और सोनिया गांधी के रिश्तों में उतार चढ़ाव जगजाहिर है.


बता दें देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में सोमवार को  निधन हो गया. उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने इस बात की जानकारी दी. लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. वे दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती थे.


यह भी पढ़ें:


पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित इन नेताओं ने जताया शोक