नई दिल्ली: रायन इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के बाद बने तीन सदस्यी पैनल की रिपोर्ट आ गयी है. पैनल की रिपोर्ट में स्कूल की कई खामियां सामने आयी हैं.


पैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि स्कूल के सीसीटीवी कैमरे खराब थे. कर्मचारियों के लिए अलग से टॉयलेट नहीं था. स्कूल की बाउंड्री वॉल टूटू है जिससे कोई अंदर आ सकता है. स्कूल में काम करने वाले कर्मचारियों का पुलिस वैरिफिकेशन भी नहीं करवाया गया. स्कूल में लगे आंग बुझाने के संयंत्रों की एक्सपारी डेट निकल गयी है.


गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर ने सेकेंड्री एजुकेशन के डायरेक्टर से कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर एक्शन लेने की सिफारिश की है.


प्रद्युम्न की मां ने की सीबीआई जांच की मांग
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए प्रद्युम्न की मां ने हत्या के पीछे साजिश का शक जताया. ज्योति ठाकुर ने कहा कि मेरे बच्चे की हत्या की जांच सीबीआई से करवाई जाए.