एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें
- 1. *गुरुग्राम के रायन इंटरनेश्नल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने स्कूल के करीब ही स्थित शराब की दुकान में आग लगा दी. दूसरी तरफ प्रद्युम्न की हत्या से नाराज़ लोगों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया, जिसे काबू करने के लिए पुलिस ने अभिभावकों पर लाठीचार्ज किया.* इस बीच हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि प्रद्युम्न के माता-पिता जांच से संतुष्ट नहीं हुए तो किसी भी दूसरी एजेंसी से जांच कराई जा सकती है. *एबीपी न्यूज़ से प्रद्युम्न की मां ने कहा कि हत्या के पीछे साजिश, सरकार सीबीआई जांच करवाए.* http://bit.ly/2wSC4Gv
- 2. *सिरसा में राम रहीम के डेरे में तीन दिन चला सर्च ऑपरेशन खत्म हो गया है. तलाशी में 84 कार्टून विस्फोटक, एक ट्रॉली लाठी डंडे, आईफोन, आईपैड, चेक बुक्स, एक लैपटॉप बरामद हुआ है.* इसके अलावा तलाशी अभियान के दौरान एक ऐसा गुप्त रास्ता मिला है जो गर्ल्स हॉस्टल और साध्वियों के निवास की ओर जाता है. सिरसा में कल से रेल और इंटरनेट सेवा बहाल कर दी जाएगी. http://bit.ly/2wim4KB
- 3. *गुरुग्राम के रायन स्कूल में हुई वारदात के 28 घंटे के भीतर दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में 5 साल की मासूम बच्ची से रेप हुआ है. रेप का आरोप स्कूल के ही चपरासी पर लगा है.* पुलिस ने पीड़ित बच्ची का मेडिकल कराया जिसमें यौन शोषण की पुष्टि हुई. *बच्ची इतने सदमे में है कि उसे मनोचिकित्सक की देखरेख में रखा गया है.* आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. http://bit.ly/2eXtv7e
- 4. एमएसके प्रसाद के नेतृत्व वाली चयन समिति ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया. *इस 16 सदस्यीय टीम में मोहम्मद शमी और उमेश यादव की वापसी हुई है. जबकि श्रीलंका दौरे पर डेब्यू करने वाले शार्दुल ठाकुर को टीम से बाहर कर दिया गया है.* http://bit.ly/2wSpyH9
- 5. *ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के बोमीखल के पास एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए.* आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि करीब तीन से चार व्यक्तियों के मलबे में फंसे होने का संदेह है. *मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतक के परिजनों के लिए पांच लाख रूपये मुआवजा और घायलों के मुफ्त इलाज की घोषणा की.* उन्होंने कहा, ‘दोषी पाये गए व्यक्तियों को कड़ी सजा मिलेगी.’ http://bit.ly/2wSW4r6
- *नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की चुनौती*http://bit.ly/2jfgXJN
- *जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया लश्कर का आतंकी*http://bit.ly/2xdRl5x
- *गौरी लंकेश की हत्या: जानिए, कर्नाटक के गृहमंत्री की जुबानी क्या सुराग मिले*http://bit.ly/2xe1O0F
- *MP: छिंदवाड़ा में टीचर की पिटाई से दुखी छात्र ने खुदकुशी की कोशिश की, हालत नाजुक*http://bit.ly/2fbXAwF
- *अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.*