Pradhanmantri II: प्रधानमंत्री सीरीज 2 के लॉन्च इवेंट में बोले शेखर कपूर- प्रधानमंत्री वन की सफलता से जिम्मेदारी काफी बढ़ी

एक बार फिर एबीपी न्यूज़ प्रधानमंत्री सीरीज का दूसरा सीजन लेकर आ रहा है. न्यूज टेलीविजन इतिहास की सबसे बड़ी सीरीज के दूसरे भाग के लिए अब दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.

ABP News Bureau Last Updated: 17 Jan 2020 08:41 PM

बैकग्राउंड

Pradhanmantri 2: न्यूज़ टेलीविजन इतिहास की सबसे बड़ी सीरीज़़ 'प्रधानमंत्री' का दूसरा सीजन शुरू होने वाला है. आज इसका लॉन्च इवेंट दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है और हम...More


शेखर कपूर ने सवाल के जवाब में कहा कि जब मेरे पास पहली बार प्रधानमंत्री को एंकर करने के लिए प्रस्ताव लेकर आए तो मैनें पूछा कि हिंदी में है या इंग्लिश में तो जवाब मिला कि हिंदी में है. इस पर मैने कहा कि मर जाओगे, न मुझे हिंदी आती है और न में हिंदी बोलता हूं. लेकिन प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान मैंने हिंदी सीख ली. वहीं उन्होंने एबीपी न्यूज की टीम को लेकर कहा कि उनके जरिए पंजाबी और हिंदी का अच्छा ज्ञान मिला.