जेपीडीसीएल (JPDCL) जम्मू सर्कल के अधीक्षक अभियंता ने जानकारी दी है कि सैनिक कॉलोनी और उसके आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति 10 और 12 जुलाई को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक प्रभावित रहेगी. इसी तरह गंग्याल और उसके आसपास के इलाकों में 9 व 10 जुलाई को सुबह छह बजे से 10 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

कठुआ के अधीक्षण अभियंता (वितरण) जेपीडीसीएल (ओ एंड एम सर्कल) ने सूचित किया है कि बारी ब्राह्मण टाउन, तेली बस्ती, बीरपुर कॉम्प्लेक्स और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति 09, 12 और 14 जुलाई को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक प्रभावित रहेगी. इसी तरह जाख टाउन, जोगपुर और आसपास के इलाकों में 9 व 11 जुलाई को सुबह छह बजे से 10 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

इन क्षेत्रों में भी प्रभावित रहेगी बिजली 

जराई चौक, फुट ब्रिज, वार्ड नंबर 10, 11 और पुराने बस स्टैंड की बिजली आपूर्ति 09 जुलाई को सुबह छह बजे से 10 बजे तक प्रभावित रहेगी. इसी तरह पटेल नगर, टंगरी, भगवती नगर, रमणीक विहार, पुलिस लाइन, सिंचाई कॉलोनी और प्रताप नगर की बिजली आपूर्ति 09 जुलाई को सुबह छह बजे से 10 बजे तक प्रभावित रहेगी.

पीएचई की बिजली आपूर्ति 09 जुलाई को सुबह छह बजे से 10 बजे तक प्रभावित रहेगी. वहीं, जवाहर नगर, वार्ड नंबर एक, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी और शिव नगर की बिजली आपूर्ति 09 जुलाई को सुबह छह बजे से 10 बजे तक प्रभावित रहेगी. जानकारी के अनुसार, पीएचई सांबा और सांबा टाउन की बिजली आपूर्ति 09 जुलाई को सुबह 5 बजे से सुबह 8 बजे तक प्रभावित रहेगी. 

इसे भी पढ़ेंः

यूपी: पूर्व सीएम कल्याण सिंह से SGPGI में मिले जेपी नड्डा, बोले- तबीयत में हो रहा सुधार

Modi New Cabinet: कैबिनेट में सबसे अमीर मंत्री कौन? जानिए सबसे गरीब मंत्री का नाम भी, सिर्फ 8 मंत्री नहीं हैं करोड़पति