नवादा: केंद्रीय मंत्री और बिहार के नवादा से सांसद गिरिराज सिंह के कथित तौर पर लापता होने का पोस्टर बुधवार को उनके ही संसदीय क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर चिपकाया गया है. पोस्टर में उन्हें ढूंढकर लाने वालों को बतौर 11 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की गई है.
नवादा के रजौली इंटर स्कूल, बजरंगबली चौक, कई चाय दुकानों, होटलों और कई दूसरों जगहों पर गुरुवार को केंद्रीय मंत्री के लापता होने से संबंधित पोस्टर चिपकाए गए हैं. पोस्टर किसने चिपकाया, इसके बारे में तो पता नहीं चला लेकिन पोस्टर के नीचे निवेदक के नाम की जगह 'रजौली की जनता' लिखा हुआ है.
पोस्टर में लिखा हुआ, "नवादा के सांसद गिरिराज सिंह कई सालों से लापता हैं और रजौली के लोगों को नजर नहीं आ रहे हैं." इस पोस्टर को लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गरम है. अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले गिरिराज सिंह का अपने ही इलाके में विरोध को लेकर स्थनीय विपक्षी नेता भी तरह-तरह से चुटकी ले रहे हैं.
इधर, सांसद के समर्थकों का दावा है कि सांसद अपने क्षेत्र में बराबर आते रहते हैं. रजौली के बीजेपी नेता रंजीत कुमार कहते हैं, "यह विरोधी पार्टी और असामाजिक तत्वों की हरकत हो सकती है. यह सांसद को बदनाम करने की साजिश है." गौरतलब है कि इसके पहले भी नवादा के बरबीघा में सांसद के लापता होने के पोस्टर चिपकाए गए थे.