Poster War In Bengaluru : कांग्रेस के पोस्टर पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी एक नया पोस्टर जारी कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. इस पोस्टर में कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम सिद्धारमैया के साथ प्रदेश अध्यक्ष डी के शिव कुमार की भी फोटो है. इस पोस्टर के नीचे 'रेडो और ईडी' टैगलाइन लिखा हुआ है. यहां रेडो का मतलब उस कथित 600 एकड़ जमीन घोटाले से जुड़ी है, जिसमें पूर्व सीएम का नाम है और ईडी लिखने का कारण यह है कि प्रदेश अध्यक्ष पर भी ईडी की जांच चल रही है.
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस के सारे आरोपों को निराधार बताते हुए उनके इस कैंपेन को ही फर्जी और राजनैतिक बता दिया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस मुख्यमंत्री पर बेबुनियाद और झूठा आरोप लगा रही है. कांग्रेस के इस आरोप से कर्नाटक राज्य का अपमान हुआ है.