Cyrus Mistry Death: टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की रविवार को मुंबई (Mumbai) के पास पालघर इलाके में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. वह 54 वर्ष के थे. मिस्त्री मर्सिडीज कार में अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. पालघर के एसपी के मुताबिक अहमदाबाद से मुंबई जाने वाले रोड पर सूर्या नदी पर बने ब्रिज पर उनकी मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गाड़ी में सवार चार लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में घायल दो लोगों का इलाज चल रहा है.


इस हादसे में साइरस मिस्त्री और उनके साथ कार की पीछे वाली सीट पर बैठे जहांगीर पंडोले की मौके पर मौत हो गई थी. दोनों का पार्थिव शरीर कासा के एक सरकारी अस्पताल में रखा गया है. पुलिस द्वारा प्रक्रिया के अनुसार एक दुर्घटना मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की गई है. 


मुंबई के जेजे अस्पताल में होगा साइरस मिस्त्री के शव का पोस्टमार्टम


सायरस मिस्त्री के पार्थिव शरीर को एयरलिफ्ट कर मुंबई लाने की बात कही जा रही है. मुंबई के जेजे अस्पताल में शव का पोस्ट्मर्टम होगा. साइरस के साथ जहांगीर पंडोले के शव का पोस्टमार्टम भी जेजे अस्पताल में ही होगा. जानकारी के मुताबिक डेरियस पंडोले और उनकी पत्नी डॉ. अनाहिता कार की आगे की सीट पर बैठे थे. पुलिस के मुताबिक गाड़ी चलाने वाला चालक नियंत्रण खो बैठा जिससे दुर्घटना हुई है. जानकारी के मुताबिक गाड़ी डॉक्टर अनाहिता चला रही थीं. 


साइरस की मौत की होगी जांच- देवेंद्र फडणवीस


टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया. अपने ट्वीट में उन्होंने साइरस की मौत पर हैरानी जताई है और साथ ही गहरा दुख व्यक्त किया है. फडणवीस ने इस बारे में डीजीपी से बात की और इस घटना की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं.


टाटा संस के चेयरमैन ने जताया दुख, कही ये बात


टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने साइरस मिस्त्री के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि वो एक ऐसे व्यक्ति थे जिनका जीवन एक जुनून था. चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा, "साइरस मिस्त्री के आकस्मिक और असामयिक निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. उनमें जीवन के प्रति जो जुनून था और इतनी कम उम्र में उनका निधन हो गया, ये बेहद दुखद है." उन्होंने आगे कहा, "मेरी गहरी संवेदना और उनके परिवार के लिए इस कठिन समय में प्रार्थना है."


साइरस मिस्त्री, जो टाटा संस के छठे अध्यक्ष बनाए गए थे, रतन टाटा द्वारा सेवानिवृत्ति की घोषणा के बाद उन्होंने दिसंबर 2012 में अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था. टाटा के साथ विवाद को लेकर उन्हें अक्टूबर 2016 में चेयरमैन पद से हटा दिया गया था. इसके बाद एन चंद्रशेखरन ने टाटा संस के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था. 


ये भी पढ़ें:


Cyrus Mistry Death: सड़क हादसे में टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का निधन, तेज़ रफ्तार मर्सिडीज कार के परखच्चे उड़े


Cyrus Mistry Death: साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत पर पुलिस का आया बयान, बताया कैसे हुआ हादसा