Hanuman Chalisa In Maharashtra: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर राजनीति गर्माती जा रही है. निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने जब से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान किया है तब से इस मामले पर राजनीति बढ़ती जा रही है. शिवसेना नेता संजय राउत ने तो यहां तक कह दिया है कि हम उनका स्वागत करने के लिए बैठे हैं, हिम्मत है तो सामने आकर मुकाबला करें.


हिम्मत है तो सामने आकर लड़ें- संजय राउत


संजय राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि अगर कोई मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेगा तो शिवसेना चुप बैठेगी क्या. अगर आप हमारे घर पर पहुंचेंगे तो हमें भी उसी भाषा में जवाब देने का अधिकार है. महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था आप लोग खराब कर रहे हैं. अगर हिम्मत है तो सामने आकर लड़ें. उन्होंने आगे कहा कि यदि आप किसी और के समर्थन से हमारे मातोश्री में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं तो शिवसैनिक आक्रामक होगा, शिवसैनिक चुप नहीं बैठेगा. इससे पहले संजय राउत ने राणा दंपति को बंटी और बबली की जोड़ी करार दिया था.






उनका इंतजार कर रहे हैं- शिवसेना नेता


तो वहीं मुंबई की पूर्व मेयर और शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि हम उनका इंतजार कर रहे हैं, हम हनुमान चालीसा उनके सामने रखेंगे. साथ ही उन्हें सबक सिखाने का भी इंतजार कर रहे हैं.






मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने से कोई नहीं रोक सकता- नवनीत राणा


इन सबके अलावा सांसद नवनीत राणा की बिल्डिंग के बाहर शिवसेना के कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठी हो गई है. उनका कहना है कि उन्हें परेशान किया जा रहा है. उन्होंने सवाल किया है कि शिवसैनिक बैरिकेड्स तोड़कर अंदर कैसे घुस गए. उन्होंने कहा कि उन्हें मातोश्री के बाहर जाने से कोई नहीं रोक सकता और वो अपनी बिल्डिंग के बाहर जाएंगी और मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी करूंगी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सिर्फ लोगों को जेल में डालना जानते हैं.






Hanuman Chalisa Row: महाराष्ट्र के CM के आवास के बाहर ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करने पर अड़े राणा दंपति को नोटिस


Hanuman Chalisa Controversy: महाराष्ट्र में घमासान, शिवसैनिकों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, नवनीत राणा बोलीं- 'मुझे कोई रोक नहीं सकता, हनुमान चालीसा पढूंगी'