नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का आज दिल्ली के एम्स में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. योगी के पिता आंनद बिष्ट वेंटीलेटर पर थे और उन्हें लंबे समय से आंत संबंधी दिक्कतें थीं. उन्हें 14 अप्रैल को एम्स में भर्ती कराया गया था. यूपी की डिप्टी सीएम और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समेत केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.


यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दी श्रद्धांजलि

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर लिखा, ''सीएम योगी जी के पिता श्री आनंद सिंह बिष्ट जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें. ॐ शांति ॐ.''



दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान हो- दिनेश शर्मा

यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, ''उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पिताजी श्री आनंद सिंह बिष्ट जी के दुःखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाए. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दे.''



रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वविटर पर लिखा, ''यूपी के सीएम योगी जी के पिता जी के देहांत का दुःखद समाचार मिला. ईश्वर उन्हें मोक्ष प्रदान करें, व परिवार को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें. मेरी संवेदनायें उनके साथ हैं. ॐ शांतिः''



पिता के निधन की सूचना के वक्त मीटिंग में थे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मुख्यमंत्री के पिता के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कोरोना वायरस संकट पर अधिकारियों के साथ बैठक में थे, जब उन्हें पिता के निधन की सूचना मिली, लेकिन उन्होंने कोर टीम के अधिकारियों साथ बैठक जारी रखी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने के बाद ही बैठक से उठे.

यह भी पढ़ें-

दिल्ली पुलिस ने कहा- सरकारी अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराएं मौलाना साद और उसके सहयोगी

महाराष्ट्र: पालघर में अफवाह ने ली तीन लोगों की जान, BJP ने उठाए सवाल, जांच के आदेश