Kanhaiya Lal Murder Case: कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiya Lal Murder Case) की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है जड़े गहरी होती जा रही है. हत्याकांड़ से जुड़े सवालों का जवाब ढंढने के लिए एनआईए (NIA) की एक टीम हैदराबाद (Hyderabad) पहुंची. टीम ने पुराने शहर के संतोष नगर इलाक़े में छापेमारी की. इलाके के इस घर की तलाशी ली. जांच टीम ने इलाके में रहने वाले कई लोगों से पूछताछ की है. इस छापेमारी से कई सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है. दरअसल उदयपुर (Udaipur) के गुनहगार मोहम्मद गौस (Gaus Mumhammad) और वसीम अत्तारी (Wasim Attari) की तस्वीरेँ सामने आई हैं.


कहा जा रहा है कि मोहम्मद गौस और वसीम अत्तारी साल 2017-2018 में हैदराबाद गए थे. ये तस्वीरें एनआईए को वसीम के फ़ोन से मिली हैं. फोटो मिलने के बाद रियाज और वसीम से पूछताछ की गई है. यहां आपको बता दे कि वसीम अत्तारी ने ही गौस मोहम्मद को दावत-ए-इस्लामिया का सदस्य बनाया था. जांच एजेंसियों को यह भी पता चला है कि दोनों हत्यारे नूपुर के समर्थन में जहां भी विरोध प्रदर्शन होते, उसमें शामिल होते थे. इसी दौरान कन्हैयालाल की हत्या की साजिश रची गई.


कन्हैया लाल की हत्या की भनक पाकिस्तान को


कन्हैया को बतौर टारगेट चुनने के बाद गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी 7 से 8 व्हाट्सएप ग्रुप में एक्टिव हो गए थे. इन ग्रुप्स में 10 के करीब पाकिस्तानी भी शामिल थे. इसीलिए माना जा रहा है कि पाकिस्तान में बैठे लोगों को कन्हैयालाल की हत्या की भनक थी.


मामले में एक और गिरफ्तारी


टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड मामले (Udaipur Kanhaiyalal Murder Case) में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम मोहम्मद मोहसिन (Mohamed Mohsin) बताया जा रहा है. इस मामले में अब तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं. इनके अलावा दो संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मोहसिन को लेकर एनआईए (NIA) की टीम जयपुर (Jaipur) गई है. जयपुर में मंगलवार को मोहसिन को एनआईए कोर्ट (NIA Court) में पेश किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें: Udaipur Murder Case: वसुंधरा राजे का गहलोत सरकार पर हमला, कहा- सुरक्षा नहीं दे सकते तो सरकार में रहने का हक नहीं


ये भी पढ़ें: Udaipur Murder Case: 17 जून को ही बन गया था कन्हैया लाल के कत्ल का प्लान! आरोपियों से पूछताछ में हुआ खुलासा