नई दिल्ली: 11 हज़ार 500 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में पहली कार्रवाई करते हुए जांच एजेंसियों आज पीएनबी के डिप्टी मैनेजर रत्नाकर शेट्टी को गिरफ्तार कर लिया. रत्नाकर शेट्टी पर ही नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को बैंक गारंटी देने का आरोप है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि इस घोटाले के आरोपी मामा-भांजे कहां हैं? ये सवाल अब सबसे बड़ा बन गया है. उनकी तलाश में जुटी जांच एजेंसियां जल्द ही अमेरिका और यूरोप के 4 देशों को कानूनी अनुरोध पत्र भेजने जा रही हैं जिससे अगर वो वहां हों तो उन्हें कोई मदद न मिल सके.


आखिली बार इस घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को स्विटजरलैंड के दावोस में देखा गया. जनवरी 2018 में नीरव उस फोटो सेशन में भी दिखा जिसमें देश के प्रधानमंत्री भी थे, वही नीरव मोदी अब लापता है. भांजे नीरव मोदी के साथ मामा मेहुल चौकसी का भी कोई सुराग नहीं मिल रहा है.


सूत्रों के मुताबिक सीबीआई के अनुरोध पर विदेश स्थित भारतीय दूतावासो से भी इन लोगों की सही लोकेशन के बारे में पूछा गया था लेकिन अब तक जितनी भी रिपोर्ट आई है उनमें किसी में भी लोकेशन की जानकारी नहीं दी गई है. फिलहाल दोनों के पासपोर्ट निलंबित कर दिए गए हैं.


घोटाले के बाद पीएनबी के सारे खाते फ्रीज होने का वायरल सच


सूत्रों के मुताबिक नीरव मोदी यूरोप में हो सकता है और वो लगातार एक देश से दूसरे देश जा रहा है जबकि मेहुल चौकसी की लोकेशन अमेरिका के एक शहर में पायी गई थी, हालांकि जांच में वो उस जगह पर नहीं मिला. खबर ये भी है कि जनवरी के महीने में दोनो मामा-भांजे को कुछ जगहों पर एक साथ देखा गया.


खुफिया एजेंसी के एक आला अधिकारी के मुताबिक दोनों अपने कुछ खास लोगों के संपर्क में है और जगह बदल बदल कर सलाह मशविरा कर रहे हैं.


जांच एजेंसी के आला अधिकारी ने बताया कि मामा भांजे के विदेशी खातो पर रोक के लिए जल्द ही एक कानूनी अनुरोध पत्र चार देशो को भेजा जायेगा जिसमें इनके बैंक खाते फ्रीज करने को कहा जायेगा लेकिन जब तक सरकार ये लगाम लगवायेगी तब तक मामला कहीं आगे बढ चुका होगा.


यह भी पढ़ें-


PNB Scam: सीबीआई की दूसरी FIR से बड़ा खुलासा - NDA राज में हुआ पांच हजार करोड़ का घोटाला


PNB घोटाला: अखिलेश यादव ने ली चुटकी, कहा- 'अब तो पंजाब नेशनल बैंक कैशलेस हो गई है'


पीएनबी घोटाले में पहली गिरफ्तारी, पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार