नई दिल्लीः डोमिनिका की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने कारोबारी मेहुल चोकसी को गुरुवार को पुलिस हिरासत से जेल भेजने का आदेश दिया, लेकिन फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चलता रहेगा क्योंकि उसकी तबीयत बिगड़ी हुई है. भारत में चोकसी के वकील ने यह जानकारी दी.


मेहुल चोकसी को जेल भेजने के आदेश


इससे पहले हीरा कारोबारी चोकसी पुलिस हिरासत में था. वकील विजय अग्रवाल ने कहा, 'पुलिस हिरासत को जेल हिरासत में बदल दिया गया है, लेकिन वह अस्पताल में ही रहेंगे क्योंकि उनकी चिकित्सीय स्थिति बिगड़ी हुई है.' चोकसी की कानूनी टीम ने डोमिनिका चाइना फ्रेंडशिप अस्पताल के डॉक्टरों से प्राप्त 'मानसिक तनाव' और हाई ब्लड प्रेशर का हेल्थ सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया था. चोकसी का इसी अस्पताल में इलाज चल रहा है.


डोमिनिका हाई कोर्ट में विदेश मंत्रालय ने की अपील


चोकसी सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक से लगभग 13,500 करोड़ रुपये की कर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में भारत में वांछित है. अधिकारियों ने यहां बताया कि सीबीआई और विदेश मंत्रालय ने डोमिनिका हाई कोर्ट में दो हलफनामे दाखिल कर चोकसी को एंटीगुआ और बारबुडा वापस लाने की मांग करने वाले बंदी प्रत्यक्षीकरण मामले में पक्ष बनाए जाने की अपील की है.


उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी चोकसी की आपराधिक जवाबदेही, भगोड़ा मामले की स्थिति, उसके खिलाफ लंबित वारंट, रेड नोटिस और आरोपपत्र दायर करने पर ध्यान केंद्रित करेगी, जबकि विदेश मंत्रालय यह तर्क देगा कि चोकसी अब भी भारतीय नागरिक है. उन्होंने कहा कि अगर हाई कोर्ट में दाखिल हलफनामों को स्वीकार किया जाता है, तो प्रसिद्ध वकील हरीश साल्वे के डोमिनिका में भारतीय पक्ष की पैरवी करने का मार्ग प्रशस्त होगा.


इसे भी पढ़ेंः
अमित शाह से मिले जगदीप धनखड़, सीएम ममता बोलीं- राज्यपाल को हटाने के लिए PM मोदी को 3 बार पत्र लिख चुकी हूं


 


चीन से तनातनी के बीच बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत कर रहा भारत, रक्षा मंत्री ने अरूणाचल को असम से जोड़ने वाली सड़क का किया उद्घाटन