नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने धोखाधड़ी से भरे गतिविधियों के मद्देनजर गीतांजलि ग्रुप्स की कंपनियों से 1,045.88 करोड़ रुपये की बकाया राशि जमा कराने के लिए कहा है.
कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है. इसके अलावा कंपनी ने उसके इंडिपेंडेंट डायरेक्टर एस कृष्णन का त्यागपत्र भी जारी कर दिया है. उल्लेखनीय है कि पीएनबी के 11,400 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में गीतांजलि समूह की कंपनियां जांच के दायरे में हैं.
कंपनी ने पीएनबी की तरफ से उसकी चार कंपनियों गीतांजलि जेम्स, गिली इंडिया, अस्मी ज्वैलर्स इंडिया और नक्षत्र ब्रांड को आठ फरवरी को जारी किए गए पत्र भी इस सूचना के साथ भेजे हैं.