PM Narendra Modi Tweet: देश में कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में एक बार फिर से कीर्तिमान स्थापित किया गया है. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम ने ओवल में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया है. इन दोनों ही उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'टीकाकरण के मोर्चे पर और क्रिकेट पिच पर महान दिन (फिर से). हमेशा की तरह #TeamIndia की जीत! #SabkoVaccineMuftVaccine
बता दें कि लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेले गये चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. भारत की इस जीत में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का योगदान रहा. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. ओवल के मैदान पर 50 साल बाद भारत ने जीत दर्ज की है.
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत ने आज 1 करोड़ से अधिक COVID-19 वैक्सीन की खुराक दी है. यह उपलब्धि पिछले 11 दिनों में तीन बार हासिल की गई है. इसके साथ ही भारत में अब तक COVID-19 टीकाकरण के तहत 69.68 करोड़ (69, 68,96,328) टीके की डोज दी है.
यह भी पढ़ें:COVID-19 Vaccine: भारत में फिर एक करोड़ से ज्यादा लगी वैक्सीन डोज, 11 दिन में तीसरी बार हासिल किया कीर्तिमानIND vs ENG 4th Test: ओवल में भारत ने रचा इतिहास, चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को 157 रनों से रौंदा