NDA Meeting PM Modi: विपक्षी दलों की बैठक के बाद अब दिल्ली में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की बैठक हो रही है. जिसमें बीजेपी के तमाम सहयोगी दल जुटे हैं. कुल 38 दलों को बैठक में शामिल होने का न्योता दिया गया था. इस बैठक को लेकर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से ट्वीट किया गया है. जिसमें उन्होंने एनडीए को देश के विकास वाला गठबंधन बताया, साथ ही कहा कि ये गठबंधन तमाम क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है. 

बैठक को लेकर पीएम मोदी ने किया ट्वीटप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक शुरू होने से ठीक पहले ट्विटर पर लिखा, "ये बेहद खुशी की बात है कि पूरे भारत से हमारे मूल्यवान एनडीए साझेदार आज दिल्ली में बैठक में शामिल होंगे. हमारा एक टाइम टेस्टेड अलायंस है, जो राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है."

बीजेपी के 38 सहयोगी दल होंगे शामिलबीजेपी की बुलाई गई एनडीए की इस बैठक में चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), ओपी राजभर के नेतृत्व वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) समेत कई नए सहयोगी दल शामिल हो रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि लंबे अरसे बाद हो रही एनडीए की बैठक में 38 दलों ने शामिल होने की पुष्टि की है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान ये एनडीए की सबसे बड़ी बैठक होगी.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) गुट, उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक जनता दल (आरएलजेडी) और पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जन सेना भी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली में है.

बैठक को लेकर विपक्ष ने कसा तंजकांग्रेस ने बीजेपी की तरफ से बुलाई गई इस बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग विपक्षी दलों को अकेले हराने की बात करते थे, वो अब ‘भूत’ बन चुके एनडीए में नई जान फूंकने का प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने सवाल उठाया कि जो दल बैठक में आ रहे हैं उनमें से कई दलों का रजिस्ट्रेशन भी हुआ है या फिर नहीं?

ये भी पढ़ें-  INDIA होगा विपक्षी गठबंधन का नाम, सीट बंटवारे को लेकर इस फॉर्मूले पर बनी सहमति