रांची: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज झारखंड में गंगा नदी पर एक 'मल्टी मॉडल टर्मिनल' की आधारशिला रखेंगे. यह परियोजना वाराणसी और हल्दिया के बीच प्रस्तावित राष्ट्रीय जलमार्ग का एक अहम हिस्सा है.
पीएमओ के मुताबिक, साहेबगंज में ‘मल्टी मॉडल टर्मिनल’ वाराणसी से हल्दिया तक राष्ट्रीय जलमार्ग-1 के विकास का एक अहम हिस्सा होगा. इसने बताया कि इस अत्याधुनिक टर्मिनल में माल चढ़ाने उतारने की सालाना क्षमता 22.4 लाख टन होगी.
पीएमओ ने बताया कि साहेबगंज में मल्टी मॉडल टर्मिनल के बनने से झारखंड में व्यापार और रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इस परियोजना से खासतौर पर झारखंड के ग्रामीण इलाकों को फायदा होगा.