Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और उनसे सभी उचित कदम उठाने को कहा. भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री से घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा. यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब प्रधानमंत्री सऊदी अरब के राजकीय दौरे पर जेद्दा में हैं. 

सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह ने अपने घर पर बैठक बुलाई है. बैठक में आईबी चीफ, गृह सचिव मौजूद हैं. शाह ने एलजी मनोज सिंह, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, सीआरपीएफ डीजी, जम्मू कश्मीर डीजी और सेना के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. मंगलवार (22 अप्रैल, 2025) की सुबह आतंकियों ने टूरिस्टों पर हमला कर दिया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हैं. चश्मीदीदों के मुताबिक, आतंकी पुलिस की वर्दी में आए थे और नाम पूछकर गोली चलाई.  

'हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने कहा, "मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है."

उन्होंने आगे कहा, "इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा...उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा." 

जम्मू-कश्मीर के चर्चित टूरिस्ट प्लेस पर आतंकी हमला 

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कई लोग मारे गए और कम से कम 20 घायल हो गए. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मृतकों की संख्या का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह हमला हाल के वर्षों में आम नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं बड़ा है.’’

ये भी पढ़ें: 'खोखले दावों के बजाय सख्त कदम उठाए सरकार', पहलगाम हमले पर राहुल गांधी बोले- आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट