नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पाकिस्तान पर जमकर बरसे. पाकिस्तान का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि भारत सीमा पार आतंकवाद से लंबे समय से जूझ रहा है. अब दुनिया के सभी देशों के लिए ये जरूरी हो गया है कि वो ऐसे देशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करे जो आतंकवाद फैलाने में शामिल हैं.
साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस अनास्तासियादेस के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''भारत दशकों से सीमापार आतंकवाद से जूझ रहा है. हम ये मानते हैं कि अब सभी देशों के लिए ये बहुत जरूरी है कि वो ऐसे देशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें जो आतंकवाद पैदा करते है, उसे समर्थन देते हैं और उसे पनाह देते हैं और हिंसा की फैक्ट्री को अपने यहां पालते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस अनास्तासियादेस के बीच बातचीत के बाद भारत और साइप्रस ने चार समझौतों पर हस्ताक्षर किये जिसमें एक हवाई सेवा से संबंधित है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-साइप्रस संबंधों पर कहा, ''भारत महत्वपूर्ण मुद्दों पर हमेशा ही साइप्रस के साथ खड़ा रहा है जिसमें उसकी संप्रभुता का मुद्दा भी शामिल है. हमने द्विपक्षीय के साथ ही परस्पर हित के क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की."