नई दिल्ली: 27 अप्रैल को कुपवाड़ा आर्मी कैंप पर हुए आतंवादी हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे. इस आतंकी हमले में शहीद होने वाले जवानों में से एक थे कैप्टन आयुष यादव. आयुष के घर पर मातम का माहौल छाया हुआ है.
आतंकियों के फिदायीन हमले में शहीद हुए सेना के जवान आयुष (24) की मां ने ने पीएम मोदी से गुहार लगाई है कि वह इस हमले का बदला लें और मुंहतोड़ जवाब दें. शहीद आयुष की मां ने कहा, ''अगर पीएम मोदी बदला नहीं ले सकते तो मैं अपने बेटे की मौत का बदला खुद लूंगी.'' आयूष के पिता ने भी आतंकियों के खिलाफ एक्शन की मांग की है.
शहीद जवान के पिता ने कहा, ''उसकी मां ने हादसे से एक दिन पहले उससे बात की थी..जब अगले दिन फोन किया तो आयूष ने फोन नहीं उठाया.
यह भी पढ़ें: जांबाज को सलाम : इस देश की सरहद को कोई छू नहीं सकता, जब निगहबान हों ये आंखें...
शहीद के पिता ने कहा, ''सरकार को अपनी नीति सुधारनी पड़ेगी नहीं तो हमारे जवान ऐसे ही मरते रहेंगे. सरकार कोई एक्शन तो ले. हमेशा एक्शन लेंगे, एक्शन लेंगे चलता रहता है. कोई ठोस कार्रवाई करना नहीं चाहते, सरकार से न कोई अपील है, ना कोई उम्मीद.
शहीद आयुष के पिता ने अपने बेटे को याद करते हुए कहा, ''अभी तो तीन-चार साल की नौकरी थी..अभी तो 24 साल की उम्र थी..अभी बहन की शादी में आया था. उन्होंने आगे कहा, ''मैं उससे मजाक करता था कि तेरी शादी के लिए लड़की देखें. वह कहता था पापा अभी तीन साल तक शादी नहीं करूंगा, मैं कहता था पुलिस में हूं रिटायर होने वाला हूं.''