Independence Day 2022 PM Modi Speech: आजादी के 75 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सभी भारत प्रेमियों और भारतीयों को आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान का कोई कोना, कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैंकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो, जीवन न खपाया हो, यातनाएं न झेली हो, आहुति न दी हो. आज हम सब देशवासियों के लिए ऐसे हर महापुरुष को, हर त्यागी और बलिदानी को नमन करने का अवसर है. 


आजादी की जंग लड़ने वाले महापुरुषों को पीएम मोदी ने किया नमन 


उन्होंने कहा कि आज आजादी की जंग लड़ने वाले और आजादी के बाद देश बनाने वाले भी अनेक महापुरुषों को नमन करने का अवसर है. उन्होंने कहा कि आज जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो  पिछले 75 साल में देश के लिए जीने-मरने वाले, देश की सुरक्षा करने वाले, देश के संकल्पों को पूरा करने वाले चाहे सेना के जवान हों,पुलिसकर्मी हों, जन प्रतिनिधि हों, स्थानीय स्वराज की संस्थाओं के प्रशासक रहे हों. 


विश्व का भारत की तरफ देखने का नजरिया बदला- पीएम मोदी 


आजादी के इतने दशकों के बाद पूरे विश्व का भारत की तरफ देखने का नजरिया बदल चुका है. समस्याओं का समाधान भारत की धरती पर दुनिया खोजने लगी है. विश्व का ये बदलाव, विश्व की सोच में ये परिवर्तन 75 साल की हमारी यात्रा का परिणाम है. उन्होंने कहा कि कई चुनौतियों के बावजूद भारत रुका नहीं, झुका नहीं और आगे बढ़ता रहा. 


उन्होंने कहा कि आज उन लोगों को स्मरण करने का दिन है, जिन्होंने 75 साल में अनेक कठिनाइयों के बीच भी देश को आगे बढ़ाने के लिए अपने से जो हो सका, वो करने का प्रयास किया है.  स्वतंत्रता दिवस समारोह और पीएम मोदी के भाषण को आप एबीपी की वेबसाइट और विभिन्न ऑनलाइन स्ट्रीमिंग चैनलों पर लाइव देखा जा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें : 


Independence Day 2022 Live: जब अपनी धरती से जुड़ेंगे तभी तो ऊंचा उड़ेंगे... लाल किले की प्रचीर से पीएम मोदी ने गिनाए ये 5 प्रण


Independence Day 2022: सुप्रीम कोर्ट का वो ऐतिहासिक फैसले, जिसने संविधान के मौलिक ढांचे का दिया सिद्धांत