Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार (20 अप्रैल) को कर्नाटक के बेंगलुरु में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कर्नाटक में कानून व्यवस्था को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा.


पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली में कहा कि यहां कांग्रेस सरकार जिस तरह के विचारों और मानसिकता को बढ़ावा दे रही है, वो भी बहुत खतरनाक है. उन्होंने कहा, ''यहां हमारी बेटियों पर हमले हो रहे हैं. बाजारों में बम फूट रहे हैं. भजन-कीर्तन सुनने पर भी हमले हो रहे हैं. ये सामान्य घटनाएं नहीं है.''


'कांग्रेस से है सतर्क रहने की जरूरत'
बीजेपी के लिए प्रचार करने कर्नाटक पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि मैं कर्नाटक के लोगों से आग्रह करूंगा कि कांग्रेस से बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु युवा शक्ति और युवा प्रतिभा का पावरहाउस है. वहीं, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन तकनीक विरोधी हैं.  


उन्होंने कहा, ''आज पूरी दुनिया डिजिटल इंडियी और फिनटेक की तारीफ कर रही है. वहीं, ये मत भूलिएगा कि कांग्रेस ने आधार कार्ड का विरोध किया था. कांग्रेस जन-धन खातों के खिलाफ थे. वो डिजिटल पेमेंट्स का मजाक उड़ाते थे.''


एचएएल को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम ने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लोग मोदी और उसके परिवार को निशाने पर ले रहे हैं और झूठे आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दूसरी ओर मोदी देश के विकास के लिए पर लक्ष्य रखे है. उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 में आपने रिकॉर्ड वोट देकर जिताते हुए मजबूत सरकार बनाने में मदद की. आज दुनियाभर के देश भारत के साथ जुड़ना और निवेश करना चाहते हैं. भारत रिकॉर्ड संख्या में एक्सपोर्ट और मैन्युफैक्चर कर रहा है.    


उन्होंने कहा, ''कल ही भारत की ब्रह्मोस मिसाइल का पहला कंसाइनमेंट फिलीपींस को भेजा गया है. इसने जमीनी स्तर पर बड़ी संख्या में नौकरी के अवसर पैदा किए हैं.'' उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ''क्या कांग्रेस के समय ये कल्पना भी की जा सकती थी क्या? यही कांग्रेस है, जिसने एचएएल को लेकर इतना बड़ा बवाल किया था. वहीं एचएएल आज रिकॉर्ड टर्नओवर, रिकॉर्ड प्रॉफिट, रिकॉर्ड ऑर्डर प्राप्त कर रही है.''


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Elections 2024: 'सत्ता में आई कांग्रेस तो हटा देगी PFI पर लगा बैन', अमित शाह ने किया दावा