प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (15 सितंबर, 2025) को बिहार के पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का जिक्र किया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस और राजद पर जोरदार जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि उनका सरकार पिछड़ों और गरीबों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है, जबकि विपक्ष केवल वोट बैंक की राजनीति में लगा हुआ है.

पिछड़ों और गरीबों को प्राथमिकता- पीएम मोदीप्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 11 सालों में 4 करोड़ लोगों को पक्का घर दिया गया है, जबकि अभी 3 करोड़ पक्के मकान देने का कार्य जारी है. हर गरीब को पक्का मकान देना हमारी सरकार का लक्ष्य है. पूर्णिया हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का निर्माण मात्र पांच महीने में पूरा किया गया. उन्होंने कहा कि सीमांचल के पिछड़ेपन की जिम्मेदारी कांग्रेस और राजद की है. एनडीए सरकार के दौरान सीमांचल में विकास की नई गाथाएं लिखी जा रही हैं.

राहुल गांधी पर कसा तंजप्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले उन्हें मखाना का नाम भी पता नहीं था. पीएम मोदी ने कहा- 'आजकल जो लोग यहां चक्कर लगा रहे हैं मेरे यहां आने के प्रोग्राम बनने से पहले उन नेताओं ने मखाना का नाम तक नहीं सुना होगा.' उन्होंने राष्ट्रीय मखाना बोर्ड के गठन की अधिसूचना जारी होने की जानकारी दी. इसके माध्यम से मखाना किसानों को बेहतर मूल्य दिलाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा. मखाना क्षेत्र के विकास के लिए करीब 475 करोड़ रुपए की योजनाएं मंजूर की गई हैं.

घुसपैठियों पर सख्त चेतावनी, विपक्ष पर आरोपप्रधानमंत्री मोदी ने घुसपैठियों और उनके समर्थकों को चेतावनी दी कि भारत में कानून का राज चलेगा. उन्होंने कांग्रेस और राजद पर आरोप लगाया कि ये लोग घुसपैठियों को बचाने में लगे हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा, "हर घुसपैठिए को देश से बाहर जाना होगा." उन्होंने डेमोग्राफिक संकट का जिक्र करते हुए कहा कि सीमांचल व पूर्वी भारत में इसका कारण कांग्रेस और राजद की नीतियां हैं. साथ ही, लाल किले से डेमोग्राफी मिशन की घोषणा भी दोहराई.

डबल इंजन सरकार में महिलाओं का सशक्तिकरणपीएम मोदी ने कहा कि राजद शासनकाल में माताएं-बहनें डरती थीं, लेकिन आज डबल इंजन सरकार के तहत महिलाएं लखपति दीदी, ड्रोन दीदी और जीविका दीदी बनकर प्रेरणा बनी हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के लिए जनता ही परिवार है.

विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यासप्रधानमंत्री मोदी ने पूर्णिया में 40,000 करोड़ रुपए से अधिक की रेल, कृषि और हवाई मार्ग से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ भी किया.