PM Modi Net Worth: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (14, मई) को वाराणसी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये घोषित की है, इसके अलावा प्रधानमंत्री के पास लगभग 53,000 रुपये नकद हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि उनकी इनकम वित्त वर्ष 2018-19 में 11 लाख रुपये से दोगुनी होकर 2022-23 में 23.5 लाख रुपये हो गई है.


पीएम मोदी के हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, उनकी अधिकतर चल संपत्ति 2.85 करोड़ रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में एसबीआई बैंक में जमा हैं. साल 2019 में दिए हलफनामे के मुताबिक साल 2024 में उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है. पीएम मोदी ने 2014 में 1.66 करोड़ रुपये और 2019 के लोकसभा चुनाव में 2.51 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी. हालांकि, 2024 में उनकी कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये बताई गई है.


पीएम मोदी ने हलफनामे में दी ये जानकारी


पीएम मोदी ने हलफनामे में बताया है कि उनकी इनकम का सोर्स सरकारी वेतन और उनकी बचत पर अर्जित ब्याज है. उन्होंने बताया कि उनके पास न तो कोई घर है और न ही उनके पास कोई गाड़ी है. हालांकि, पिछले पांच साल में पीएम मोदी की चल संपत्ति में इजाफा हुआ है. साथ ही उनके खिलाफ कोई केस भी नहीं है.


पिछले पांच साल में कितनी बढ़ी इनकम


इसके अलावा प्रधानमंत्री ने पिछले पांच सालों की इनकम से संबंधित जानकारी को भी साझा किया है. पीएम ने हलफनामे में बताया कि उनकी 2018-19 में  आय 11,14,230 थी. 2019-20 में 17,20,760,  2020-21 में 17,07, 930, 2021-22 में 15,41,870 थी. वहीं, 2022-23 में 23,56,080 रुपये इनकम दिखाई है.


पीएम मोदी ने किया नामांकन


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. उनके नामांकन में केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों सहित एनडीए के सहयोगी दलों ने शिरकत की. नामांकन से एक दिन पहले पीएम मोदी ने एक रोड शो भी किया था.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: 'चौथे चरण में ही पीएम मोदी को मिल गया बहुमत', अमित शाह ने किया बड़ा दावा