PM Modi Nomimation: गूगल की सर्च लिस्ट से लेकर चौक-चौराहों की बतकहियों में प्रधानमंत्री के मोबाइल नंबर की चर्चाएं आम बात होती है. क्या आपको जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोबाइल नंबर क्या है? अगर नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (14 मई) को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने चुनावी हलफनामे में मोबाइल फोन नंबर और ईमेल संपर्क का भी खुलासा किया है.


क्या है पीएम मोदी का मोबाइल नंबर?


हलफनामे के मुताबिक वाराणसी लोकसभा सीट के लिए पीएम मोदी ने अपने हलफनामे में लिखा है, ''मेरा संपर्क टेलीफोन नंबर 89******24 है, और मेरी ई-मेल आईडी narendermodi@narendermodi.in है. पीएम मोदी ने यह भी घोषणा की है कि उनके पास लगभग 3 करोड़ रुपए की जमा राशि है और उनके पास लगभग 53,000 रुपए कैश में हैं. इसके अलावा पीएम मोदी ने घोषणा की कि उनकी कर योग्य आय वित्तीय वर्ष 2018-19 में 11 लाख रुपए से दोगुनी होकर 2022-23 में 23.5 लाख रुपए हो गई है.


PM ने हर पोलिंग बूथ पर 370 से ज्यादा वोट दर्ज कराने का दिया मंत्र


हालांकि, अपना नामांकन फार्म जमा करनेके बाद प्रधानमंत्री स्थानीय पार्टी सदस्यों को संबोधित करने के लिए रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर गए. जहां पर उन्होंने बीजेपी नेताओं को "जीत का मंत्र" दिया और उनसे अपनी सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने का आग्रह किया. इस दौरान पीएम मोदी ने आर्टिकल 370 के निरस्त होने की याद में हर पोलिंग बूथ पर पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में कम से कम 370 से ज्यादा वोट दर्ज करने पर जोर दिया.


पीएम ने काशी वासियों का जताया आभार


उधर, पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर ऐतिहासिक वाराणसी लोकसभा क्षेत्र की सेवा करने के लिए अपना सम्मान साझा किया और अपने कार्यकाल के दौरान महत्वपूर्ण उपलब्धियों को बताया. उन्होंने राष्ट्रीय प्रगति के लिए एनडीए के सहयोगियों की मौजूदगी को भी स्वीकार किया. वहीं, एक अलग पोस्ट में पीएम मोदी ने काशी में अपने मतदाताओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और अपने तीसरे कार्यकाल में उनके कल्याण के लिए अथक प्रयास जारी रखने का वादा किया.


पीएम मोदी के नामांकन के दौरान गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई राजनीतिक दलों के चीफ और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे. इस बीच एनडीए के कई दलों के नेता भी पीएम मोदी के नामांकन के दौरान शामिल होने पहुंचे थे.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 'इंडिया गठबंधन ने खोया मानसिक संतुलन, मेरी कब्र खोदने की कर रहे बात', कोडरमा में बोले पीएम मोदी