Mann Ki Baat Highlights: पेरिस ओलंपिक, केरल का छाता, आंध्र की कॉफी... 'मन की बात' में PM मोदी ने की किन विषयों पर चर्चा? यहां जानिए

PM Narendra Modi Mann Ki Baat Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात रेडियो कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हैं.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 30 Jun 2024 11:44 AM

बैकग्राउंड

Mann Ki Baat Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (30 जून) को 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. तीन महीने तक चले लोकसभा चुनाव और...More

Mann Ki Baat Updates: बेंगलुरू के कब्बन पार्क के संस्कृत वीकेंड का भी हुआ जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि आज 30 जून को आकाशवाणी का संस्कृत बुलेटिन अपने प्रसारण के 50 साल पूरे कर रहा है. 50 वर्षों से लगातार इस बुलेटिन ने कितने ही लोगों को संस्कृत से जोड़े रखा है. मैं ऑल इंडिया रेडियो परिवार को बधाई देता हूं. उन्होंने बताया कि बेंगलुरू में एक पार्क है- कब्बन पार्क. इस पार्क में यहां के लोगों ने एक नई परंपरा शुरू की है. यहां हफ्ते में एक दिन, हर रविवार बच्चे, युवा और बुजुर्ग आपस में संस्कृत में बात करते हैं. 


उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, यहां वाद-विवाद के कई सेशन भी संस्कृत में ही आयोजित किए जाते हैं. इनकी इस पहल का नाम है- संस्कृत वीकेंड. इसकी शुरुआत एक वेबसाइट के जरिए समष्टि गुब्बी जी ने की है. कुछ दिनों पहले ही शुरू हुआ ये प्रयास बेंगलुरूवासियों के बीच देखते ही देखते काफी लोकप्रिय हो गया है. अगर हम सब इस तरह के प्रयास से जुड़ें तो हमें विश्व की इतनी प्राचीन और वैज्ञानिक भाषा से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.