नई दिल्ली/लखनऊ : यूपी में बीजेपी सरकार ने कमान संभाल ली है. इस बीच अब मंत्रालयों का बटवारा भी हो चुका है. काम पूरी रफ्तार में चालू हो चुका है. लेकिन, इन सबके बीच पीएम मोदी की पाठशाला में यूपी सांसद पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने सांसदों की जमकर 'क्लास' भी लगाई है.

बेवजह पुलिस अधिकारियों पर दबाव न डालें : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सांसदों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि सांसद ट्रांसफर पोस्टिंग से दूर रहें. साथ ही बेवजह पुलिस अधिकारियों पर दबाव न डालें. उन्होंने कहा कि 'सुशासन हमारा मूल मंत्र है. आपने बहुत मेहनत की है और अब इसे बना कर रखना है.' अगर गलत काम करेंगे तो अधिकारी परिणाम भुगतेंगे  पीएम ने कहा कि प्रशासन को अपना काम करने दें अगर गलत काम करेंगे तो अधिकारी परिणाम भुगतेंगे. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही यूपी के एक आईपीएस अधिकारी ने ट्वीट कर 'ट्रांसफर/पोस्टिंग' के लिए मची होड़ का जिक्र किया था. आईपीएस ने कहा था कि 'यादव' सरनेम वाले पुलिसकर्मियों की 'ट्रांसफर/पोस्टिंग' को लेकर अधिकारियों में होड़ मची है. यह भी पढ़ें : योगी सरकार में आईपीएस के ट्वीट पर 'हड़कंप', कहा- 'यादव' सरनेम को लेकर अफरातफरी मोदी ने आज अपने आवास पर यूपी के सभी बीजेपी सांसदों से चाय पर बुलाया था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने आवास पर यूपी के सभी बीजेपी सांसदों को चाय पर बुलाया था. इन सांसदों में लोकसभा सदस्य और राज्यसभा सदस्य दोनों ही शामिल थे. हाल ही में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को जबरदस्त जीत मिली है. लोकसभा और राज्यसभा के यूपी सांसदों से की मुलाकात

यूपी में जीत से खुश होकर पीएम मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा के यूपी सांसदों को अपने घर सात लोक कल्याण मार्ग पर बुलाकर चाय पर मुलाकात की है. यूपी में बीजेपी ने 312 सीटों पर जीत दर्ज की है. यूपी में आदित्यनाथ योगी को बीजेपी ने मुख्यमंत्री बनाया है.

साल 2014 में यूपी में 71 सीटों पर बीजेपी को विजय मिली थी

साल 2019 में लोकसभा के चुनाव भी होने हैं ऐसे में बीजेपी को उम्मीद है कि साल 2014 में यूपी में 71 सीट के प्रदर्शन को फिर से दोहराया जाए. जबकि अब यूपी में खुद बीजेपी की सरकार है.