Coronavirus India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 9 राज्यों के 46 जिलों के कलेक्टरों और चंडीगढ़ के प्रशासक से बातचीत की. इस दौरान उन राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे. बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि जब एक जिला जीतता है, तभी देश भी जीतता है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में जितने जिले हैं, उतनी ही अलग अलग चुनौतियां भी हैं. आप अपने जिले की चुनौतियों को अच्छे से समझते हैं.


काला बाजारी पर लगाम हो, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो- पीएम मोदी


पीएम मोदी ने जिलाधिकारियों से कहा, ‘’आपका जिला कोरोना को हराता है, तो देश कोरोना को हराता है. इस वायरस के खिलाफ हमारे हथियार क्या हैं? हमारे हथियार हैं- लोकल कन्टेनमेंट जोन, एग्रेसिव टेस्टिंग और लोगों तक सही और पूरी जानकारी.’’ उन्होंने कहा, ‘’हॉस्पिटल में कितने बेड उपलब्ध हैं, कहां उपलब्ध हैं? ये जानकारी आसानी से उपलब्ध होने पर लोगों की सहूलियत बढ़ती है. इसी तरह काला बाजारी पर लगाम हो, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो.’’


पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’कालाबाजारी पर लगाम होनी चाहिए, ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. फ्रंट लाइन वर्कर्स का मोरल हाई रखकर उन्हें मोबिलाईज करना, आपके ये प्रयास पूरे जिले को मजबूती देते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’हमारी जिम्मेदारी संक्रमण को रोकने से फैलने की भी . । ये तभी संभव है जब हमें संक्रमण के स्केल की सही जानकारी होगी. टेस्टिंग, ट्रेकिंग, ट्रीटमेंट और Covid appropriate behavior इन सभी पर लगातार बल देते रहना जरूरी है.’’


‘Ease of Living’ का भी ध्यान रखना है- पीएम मोदी


पीएम मोदी ने कहा, ‘’कोविड के अलावा आपको अपने जिले के हर एक नागरिक की ‘Ease of Living’ का भी ध्यान रखना है. हमें संक्रमण को भी रोकना है और दैनिक जीवन से जुड़ी ज़रूरी सप्लाई को भी बेरोकटोक चलाना है. कोरोना की इस दूसरी वेव में अभी ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में हमें बहुत ध्यान देना है. इसमें फील्ड में बिताया आपका अनुभव और आपकी कुशलता बहुत काम आने वाली है. हमें गांव-गांव में जागरूता भी बढ़ानी और उन्हें बेहतर इलाज की सुविधाओं से भी जोड़ना है.’’


मोदी ने कहा, ‘’पीएम केयर्स के माध्यम से देश के हर जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने पर तेजी से काम किया जा रहा है. कई अस्पतालों में ये प्लांट काम करना शुरु भी कर चुके हैं. जिन जिलों को ये प्लांट आवंटित होने वाले हैं, वहां जरूरी तैयारी पहले से पूरी हों, ताकि ये प्लांट जल्द लग सके.’’ उन्होंने कहा, ‘’#IndiaFightsCoronaटी काकरण कोविड से लड़ाई का एक सशक्त माध्यम है, इसलिए इससे जुड़े हर भ्रम को हमें मिलकर दूर करना है. कोरोना के टीके की सप्लाई को बहुत बड़े स्तर पर बढ़ाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं.’’


यह भी पढ़ें-


बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- आपदा में कर रही राजनीति, पीएम को बदनाम करने के लिए बनाई टूलकिट


Coronavirus India: देश में पिछले 24 घंटों में 2 लाख 63 हजार नए केस दर्ज, 4329 लोगों की मौत