लंदन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक (चोगम) में द्विपक्षीय मुलाकातों और बहुपक्षीय चर्चा में भाग लेने के लिए आज ब्रिटेन पहुंचे. ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने हीथ्रो हवाई अड्डे पर मोदी का स्वागत किया. जॉनसन ने कहा कि वो भारत और ब्रिटेन के बीच बढ़ते द्विपक्षीय व्यापार को लेकर उत्साहित हैं और मोदी की ये यात्रा ‘बड़े आर्थिक लाभ’ का रास्ता खोलने में सहायक होगी. इस दौरे पर मोदी का कार्यक्रम बेहद व्यस्त है. इसमें सबसे पहले वो 10 डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री टेरीजा मे के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.


इस बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना




  • अलगावाद

  • सीमा पार आतंकवाद

  • वीजा और इमिग्रेशन

  • साझा हितों के कई और मुद्दों पर चर्चा की संभावना


वहीं इस दौरे पर करीब दर्जनभर समझौते होने की भी संभावना है जिन समझौतों के होने की संभावना है उनमें-




  • आयुर्वेदिक चिकित्सा समझौते पर दस्तखत

  • भारतीय आयुर्वेद संस्थान और ब्रिटेन के कॉलेज ऑफ मेडिसिन के बीच करार पर मुहर

  • अवैध शरणार्थियों को वापस भेजने वाले वाले एमओयू का नवीनीकरण

  • नास्कॉम, इनोवेट यूके, नीति आयोग और उसके ब्रिटिश समकक्ष संस्थानों के बीच समझौता की संभावना है

  • इसके अलावा ब्रिटेन में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों की वापसी की प्रक्रिया निर्धारित करने पर भी सहमति अपेक्षित है

  • द्विपक्षीय बातचीत के दौरान भारत के भगोड़े अपराधियों की वापसी के संबंध में भी चर्चा की उम्मीद है


मोदी लंदन में साइंस म्यूजियम में आयोजित ‘5000 इयर्स ऑफ साइंस एंड इनोवेशन’ प्रदर्शनी में शिरकत करेंगे. इस दौरान वो भारतीय मूल के लोगों, वैज्ञानिकों और इनोवेटर्स से बातचीत करेंगे. इसके बाद प्रिंस चार्ल्स की ओर से आयोजित कार्यक्रम में न्यू आयुर्वेदिक सेंटर फॉर एक्सिलेंस का उद्घाटन किया जाएगा. फिर मोदी थेम्स नदी के किनारे पर स्थापित बसवेश्वर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. मोदी ने 2015 में ब्रिटेन की यात्रा के दौरान इस प्रतिमा का उद्घाटन किया था. फ्रांसिस क्रीक इंस्टीट्यूट में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा में द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उनके साथ दूसरी मुलाकात करेंगे.


इसके बाद कैंसर शोध, मलेरिया और अन्य बीमारियों पर काम कर रहे भारतीय मूल के वैज्ञानिकों से मुलाकात के बाद दोनों नेता भारत-ब्रिटेन सीईओ फोरम की शुरुआत करेंगे. इसके बाद मोदी ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम से पहले बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात करेंगे. इस कार्यक्रम का लंदन में आज सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर से सीधा प्रसारण किया जाएगा. सीधा प्रसारण खत्म होने के बाद वो 'कॉम्नवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्मेंट मीटिंग' की बैठक के औपचारिक स्वागत के लिए ब्रिटेन की प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे.


इसके बाद वो कल 'कॉम्नवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्मेंट मीटिंग' की बैठक के लिए जाएंगे जहां विश्व नेता अनौपचारिक रूप से बातचीत करेंगे. इसी के साथ मोदी की ब्रिटेन यात्रा का समापन हो जाएगा और फिर वो भारत लौट आएंगे.