PM Modi In Gujarat Highlights: गुजरात से पीएम मोदी ने 5 राज्यों को दिया AIIMS का तोहफा, राजकोट में करोड़ों के प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास

PM Modi in Gujarat Highlights: गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है. यहां पर प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करने के अलावा वह चार राज्यों में एम्स का भी उद्घाटन करने वाले हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 25 Feb 2024 06:13 PM

बैकग्राउंड

PM Modi in Gujarat Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (24 फरवरी) को गुजरात के दो दिनों के दौरे पर पहुंचे हैं. रविवार (25 फरवरी) यानी आज प्रधानमंत्री अपने गृह राज्य...More

PM Modi in Gujarat: 'आजादी के 50 वर्षों तक देश में सिर्फ एक एम्स था'

पीएम मोदी ने कहा, "विकसित भारत में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर कैसा होगा, इसकी एक झलक आज हम राजकोट में देख रहे हैं. आजादी के 50 वर्षों तक देश में सिर्फ एक एम्स था और वो भी दिल्ली में. आजादी के सात दशकों में सिर्फ 7 एम्स को मंजूरी दी गई, लेकिन वे भी कभी पूरे नहीं बन पाए."