Lok Sabha Election Date Announced: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार आ गया है. EC ने 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. हम, भाजपा-एनडीए, चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
पीएम मोदी ने कहा, दस साल पहले हमारे सत्ता संभालने से पहले भारत के लोग INDA गठबंधन के दयनीय शासन के कारण ठगा हुआ और निराश महसूस कर रहे थे. कोई भी क्षेत्र घोटालों और नीतिगत पंगुता से अछूता नहीं रहा. विश्व ने भारत का साथ छोड़ दिया था. वहां से यह एक शानदार बदलाव रहा है.
140 करोड़ भारतीयों की शक्ति के चलते हमारा देश विकास के नए रिकॉर्ड बना रहा है. हम दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं, करोड़ों लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं. हमारी योजनाएं भारत के सभी हिस्सों तक पहुंची हैं और अच्छे परिणाम मिले हैं.
अबकी बार 400 पार- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, भारत के लोग देख रहे हैं कि एक दृढ़, केंद्रित सरकार क्या कर सकती है। और वे इसे और अधिक चाहते हैं. इसीलिए, भारत के कोने-कोने से, समाज के हर वर्ग से हटकर, लोग एक स्वर में कह रहे हैं- अब की बार, 400 पार!
पीएम मोदी ने कहा, हमारे तीसरे कार्यकाल में बहुत काम किया जाना बाकी है. पिछला दशक सत्तर वर्षों तक शासन करने वालों द्वारा पैदा की गई कमियों को भरने के बारे में था. यह आत्मविश्वास की भावना पैदा करने के बारे में भी था कि हां भारत समृद्ध और आत्मनिर्भर बन सकता है. हम इसी भावना को आगे बढ़ाएंगे.
पीएम ने कहा, गरीबी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और भी तेज गति से चलेगी. सामाजिक न्याय पर जोर रहेगा. हम भारत को तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में काम करने जा रहे हैं. हम युवाओं के सपनों को पूरा करने के अपने प्रयास को और मजबूत करेंगे.