Wetlands In India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Naredra Modi) ने देश में 10 नई वेटलैंड्स (Wetlands) को रामसर साइट्स (Ramsar Sites) के रूप में मनोनीत होने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हर पर्यावरण प्रेमी (Environment Lover) को खुशी होगी कि भारत में 10 और आर्द्रभूमि को रामसर साइट्स के रूप में नामित किया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले महीने, 5 साइटों ने समान मान्यता प्राप्त की थी, यह हमारे प्राकृतिक परिवेश की रक्षा के लिए हमारी प्रतिबद्धता को गहरा करेगा.


इससे पहले, केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि भारत और चीन के पास अब अंतरराष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमियों (Wetlands) की संख्या सबसे अधिक है और 10 और भारतीय स्थलों के रामसर सूची में शामिल होने से इनकी कुल संख्या 64 हो गई है. रामसर सूची का उद्देश्य आर्द्रभूमियों का एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क विकसित करना और इसे सुरक्षित रखना है, जो इनके पारिस्थितिकी तंत्र घटकों, प्रक्रियाओं और लाभों के संरक्षण के जरिए वैश्विक जैविक विविधता की सुरक्षा और मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण है.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रामसर साइट्स वेटलैंड्स होती हैं जिनका अंतरराष्ट्रीय महत्व होता है.


इन 10 नामों को सूची में मिली जगह


सूची में शामिल किए गए 10 नए स्थलों में से तमिलनाडु के 6 और गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश तथा ओडिशा का एक-एक स्थल शामिल है. ये आर्द्रभूमि स्थल देश में 12,50,361 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'इन स्थलों के सूची (रामसर) में शामिल होने से आर्द्रभूमियों के संरक्षण और प्रबंधन तथा उनके संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग में मदद मिलेगी. अब, भारत चीन के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है.'


आजादी के 75 साल में 75 साइट्स का लक्ष्य


रामसर सूची (Ramsar List) में शामिल किए गए 10 नए भारतीय आर्द्रभूमि क्षेत्रों (Indian Wetlands Areas) में तमिलनाडु का कोंथनकुलम पक्षी अभयारण्य, मन्नार की खाड़ी समुद्री जीवमंडल रिजर्व, वेम्बन्नूर वेटलैंड कॉम्प्लेक्स, वेलोड पक्षी अभयारण्य, वेदान्थंगल पक्षी अभयारण्य और उदयमर्थनपुरम पक्षी अभयारण्य तथा ओडिशा का सतकोसिया गॉर्ज; गोवा की नंदा झील; कर्नाटक का रंगनाथिट्टू पक्षी अभयारण्य और मध्य प्रदेश का सिरपुर आर्द्रभूमि स्थल शामिल है. अधिकारियों का कहना है कि भारत स्वतंत्रता (Independence Day) के 75वें साल में अपनी 75 आर्द्रभूमियों के लिए रामसर मान्यता प्राप्त करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. रामसर ईरान (Iran) में स्थित वह स्थान है, जहां 1971 में अंतरराष्ट्रीय आर्द्रभूमि संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे.


ये भी पढ़ें: Delhi News: एनजीटी ने अंसल प्रॉपर्टीज पर लगाया 153 करोड़ का जुर्माना, एक नहीं कई नियमों कर रहा था उल्लंघन


ये भी पढ़ें: Single Use Plastic Ban: सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से बैन, विकल्प को लेकर दिल्ली सरकार ने चलाया जागरूकता अभियान