Continues below advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव से ठीक पहले शुक्रवार (26 सितंबर) को राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए कहा कि जब लालटेन का राज था तब बिहार में बहुत भ्रष्टाचार था. उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत बिहार की 75 लाख महिलाओं को बड़ी सौगात दी. बिहार की इन महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपए भेजे गए.

Continues below advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''नवरात्रि के इन पावन दिनों में आज मुझे बिहार की नारी शक्ति के साथ उनकी खुशियों में शामिल होने का अवसर मिला. नवरात्रि के इस पावन पर्व पर आप सबका आशीर्वाद, हम सबके लिए एक बहुत बड़ी शक्ति है. मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.''

बहन-बेटियों के सपनों में लगेंगे पंख - पीएम मोदी

पीएम ने कहा, ''आज से 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार' योजना शुरू की जा रही है. इस योजना से अब तक 75 लाख बहनें जुड़ चुकी हैं. अभी एक साथ इन सभी 75 लाख बहनों के बैंक अकाउंट में 10–10 हजार रुपये भेजे गए हैं. जब यह प्रक्रिया चल रही थी, तब मैं सोच रहा था कि आज नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार की बहनों-बेटियों के लिए कितना बड़ा और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. जब कोई बहन या बेटी रोजगार या स्वरोजगार करती है, तो उसके सपनों को नए पंख लग जाते हैं और समाज में उसका सम्मान और भी बढ़ जाता है.''

प्रधानमंत्री मोदी ने आरजेडी पर साधा निशाना

पीएम ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा, ''आरजेडी के राज में कोई भी घर में सुरक्षित नहीं था. सबसे ज्यादा मार महिलाओं ने झेली है. महिलाओं ने आरजेडी नेताओं के अत्याचार को भी देखा है, लेकिन नीतीश राज में बेटियां बेखौफ घूमती हैं. हम महिलाओं को बचाने के लिए उज्ज्वला योजना लेकर आए हैं.''

उन्होंने कहा, ''जब कोई सरकार महिलाओं को केंद्र में रखकर कोई नीति बनाती है, तो उसका फायदा समाज के दूसरे हिस्सों पर भी पड़ता है. उदाहरण के लिए, उज्ज्वला योजना से कितना बड़ा बदलाव आया है, ये आज पूरी दुनिया देख रही है. स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान. इस अभियान के सवा चार लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर गांव-गांव और कस्बों में लगाए जा रहे हैं. खून की कमी, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की जांच की जा रही है.''