PM Modi in Assam: 'इतिहास भुलाकर विकसित नहीं हुआ कोई देश, संकट में अटल रहने के साक्षी हैं हमारे धार्मिक स्थल,' असम में बोले PM मोदी

PM Narendra Modi in Assam Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम को हजारों करोड़ रुपये की सौगात दी है. इसमें नई सड़क से लेकर स्टेडियम का अपग्रेडेशन शामिल है.

एबीपी लाइव Last Updated: 04 Feb 2024 01:27 PM

बैकग्राउंड

PM Narendra Modi in Assam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (4 फरवरी) को असम के दौरे पर पहुंचे हैं. पीएम मोदी असम में लगभग 11,600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की...More

योजनाओं से वंचित रहने वालों तक पहुंची मोदी की गाड़ी: पीएम मोदी

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा देश कह रहा है कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी. मैंने गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों को मूल सुविधाएं देने की गारंटी दी है. आज इनमें से अधिकतर गारंटियां पूरी हो रही हैं. उन्होंने कहा कि हमने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान भी देखा है कि जो भी सरकारी योजनाओं से वंचित थे, उन तक मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंची है. पूरे देश में करीब 20 करोड़ लोग सीधे तौर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए हैं.