नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के वार्षिक सत्र को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन ऐसे समय पर हुआ है, जब लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील के साथ ही कंपनियां परिचालन शुरू करने लगी हैं और कारखाने खुलने लगे हैं.


पीएम मोदी ने कहा कि इस मुश्किल समय में देश की जनता को भी बचाना है और देश की अर्थव्यवस्था को भी बचाना है. इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इस कड़ी में भारत लॉकडाउन को पीछे छोड़कर अनलॉक 1 की तरफ बढ़ गया है.


PM मोदी बोले- Yes ! We will definitely get our growth back


पीएम मोदी ने कहा कि मैं तो Getting Growth Back से आगे बढ़कर ये भी कहूंगा कि Yes ! We will definitely get our growth back. आप लोगों में से कुछ लोग सोच सकते हैं कि संकट की इस घड़ी में, मैं इतने Confidence से ये कैसे बोल सकता हूं? मेरे इस Confidence के कई कारण है.


पीएम ने कहा, मुझे भारत की क्षमता और आपदा प्रबंधन पर भरोसा है. मुझे भारत के प्रतिभा और प्रौद्योगिकी पर भरोसा है. मुझे भारत के नवाचार और बुद्धि पर भरोसा है. मुझे भारत के किसान, एमएसएमई, उद्यमी पर भरोसा है.


कोरोना महामारी को लेकर कही ये बात


कोरोना महामारी पर पीएम ने कहा कि कोरोना ने हमारी गति जितनी भी धीमी की हो, लेकिन आज देश की सबसे बड़ी सच्चाई यही है कि भारत, लॉकडाउन को पीछे छोड़कर अनलॉक फेज 1 की तरफ बढ़ चुका है। इसमें अर्थव्यवस्था का बहुत बड़ा हिस्सा खुल चुका है.


भारत ने सही समय पर, सही तरीके से सही कदम उठाए- पीएम मोदी


पीएम मोदी ने कहा, '' आज ये सब हम इसलिए कर पा रहे हैं, क्योंकि जब दुनिया में कोरोना वायरस पैर फैला रहा था, तो भारत ने सही समय पर, सही तरीके से सही कदम उठाए. दुनिया के तमाम देशों से तुलना करें तो आज हमें पता चलता है कि भारत में लॉकडाउन का कितना व्यापक प्रभाव रहा है.


कोरोना के खिलाफ अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूत करना, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. इसके लिए सरकार जो निर्णय अभी तक तुरंत जाने के लिए जरूरी है, वो ले रही है. और साथ में ऐसे भी निर्णय लिए गए हैं जो लांग रन में देश की मदद करेंगे.


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिए 74 करोड़ लाभार्थियों को मदद


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ने गरीबों को तुरंत लाभ देने में बहुत मदद की है. इस योजना के तहत करीब 74 करोड़ Beneficiaries तक राशन पहुंचाया जा चुका है. प्रवासी श्रमिकों के लिए भी फ्री राशन पहुंचाया जा रहा है.


महिलाएं हों, दिव्यांग हों, बुजुर्ग हों, श्रमिक हों, हर किसी को इससे लाभ मिला है। लॉकडाउन के दौरान सरकार ने गरीबों को 8 करोड़ से ज्यादा गैस सिलेंडर डिलिवर किए हैं- वो भी मुफ्त.


आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए 5 चीजें बहुत जरूरी


पीएम ने कहा कि भारत को फिर से उछाल विकास के पथ पर लाने के लिए, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए 5 चीजें बहुत जरूरी हैं. इंटेंट, इंक्लूजन, इन्वेस्टमेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर और इनोवेशन. हाल में जो बोल्ड फैसले लिए गए हैं, उसमें भी आपको इन सभी की झलक मिल जाएगी.


हमारे लिए सुधार कोई यादृच्छिक या बिखरे हुए निर्णय नहीं हैं. हमारे लिए सुधार प्रणालीगत, नियोजित, एकीकृत, अंतर-जुड़े और भविष्य प्रक्रिया है. हमारे लिए सुधारों का मतलब निर्णय लेने का साहस करना है, और उन्हें तार्किक निष्कर्ष तक ले जाना है.


सरकार आज ऐसे नीतिगत सुधारों को भी कर रही है, जिनके देश ने उम्मीद की थी कि वह दी भी थी. अगर मैं कृषि क्षेत्र की बात करूं तो हमारे यहाँ आजादी के बाद जो नियम-कायदे बने, वहाँ किसानों को बिचौलियों के हाथों में छोड़ दिया गया था.


पीएम ने कहा कि हमारे श्रमिकों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए, रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए श्रम सुधार भी किए जा रहे हैं. जिन गैर-सामरिक क्षेत्रों में केंद्रीय क्षेत्र को अनुमति नहीं थी, उन्हें भी खोला गया है.


युवाओं के लिए भी नए अवसर खुलेंगे


सरकार जिस दिशा में बढ़ रही है, उसके साथ हमारा खनन क्षेत्र हो, ऊर्जा क्षेत्र हो, या अनुसंधान और प्रौद्योगिकी हो, हर क्षेत्र में उद्योग को भी अवसर मिलेंगे, और युवाओं के लिए भी नए अवसर खुलेंगे.


इस सबसे भी आगे बढ़कर, अब देश के रणनीतिक क्षेत्रों में भी निजी खिलाड़ियों की भागीदारी एक वास्तविकता बन रही है. आप चाहे अंतरिक्ष क्षेत्र में निवेश करना चाहते हैं, परमाणु ऊर्जा में नए अवसर को तलाशना चाहते हैं, संभावनाएं आपके लिए पूरी तरह से खुली हुई हैं.


भारत से दुनिया की अपेक्षा और बढ़ीं हैं


पीएम मोदी ने कहा, ''MSMEs की Definition स्पष्ट करने की मांग लंबे समय से उद्योग जगत कर रहा था, वो पूरी हो चुकी है. इससे MSMEs बिना किसी चिंता के Grow कर पाएंगे और उनको MSMEs का स्टेट्स बनाए रखने के लिए दूसरे रास्तों पर चलने की ज़रूरत नहीं रहेगी.''


स्वभाविक है कि इस समय नए सिरे से मंथन चल रहा है. और ऐसे समय में, भारत से दुनिया की अपेक्षा और बढ़ीं हैं. आज दुनिया का भारत पर विश्वास भी बढ़ा है और नई आशा का संचार भी हुआ है.


विश्व एक विश्वसनीय साथी की तलाश में है


विश्व एक विश्वसनीय साथी की तलाश में है. भारत में क्षमता है, ताकत है. आज पूरी दुनिया में भारत के प्रति जो विश्वास विकसित हुआ है, उसका आप सभी को, भारत की उद्योग को पूरा फायदा उठाना चाहिए.


Getting Growth Back” इतना मुश्किल भी नहीं


“Getting Growth Back” इतना मुश्किल भी नहीं है, और सबसे बड़ी बात कि अब आपके पास, Indian Industries के पास, एक क्लियर रास्ता है. आत्मनिर्भर भारत का रास्ता.


पीएम मोदी ने कहा, "आत्मनिर्भर भारत विश्व अर्थव्यवस्था के साथ पूरी तरह से एकीकृत भी होगा और सहायक भी. अब हमें इस तरह के रोबस्ट लोकल सप्लाई चेन के निर्माण में निवेश करना है, जो ग्लोबल सप्लाई चेन में भारत की भागीदारी को मजबूत करेगा. इस अभियान में, मैं सीआईआई जैसी दिग्गज संस्था को भी पोस्ट-कोरोना नई भूमिका में आगे आना होगा.''


देश में ऐसे उत्पाद बनें जो मेड इन इंडिया हों, मेड फॉर द वर्ल्ड हों


अब जरूरत है कि देश में ऐसे उत्पाद बनें जो मेड इन इंडिया हों, मेड फॉर द वर्ल्ड हों. कैसे हम देश का आयात कम से कम करें, इसे लेकर नए लक्ष्य तय किए जा सकते हैं? हमें तमाम सेक्टर्स में उत्पादकता बढ़ाने के लिए अपने टार्गेट तय करने ही होंगे. मैं बहुत गर्व से कहूंगा कि सिर्फ 3 महीने के भीतर ही व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण -पीईई के सैकड़ों करोड़ की इंडस्ट्री आपने ही खड़ी की है.


देश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लें- पीए मोदी


हमारी सरकार प्राइवेट सेक्टर को देश की विकास यात्रा का साथी मानती है. आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़ी आपकी हर आवश्यकता का ध्यान रखा जाएगा। आपसे, सभी स्टेकहोल्डर्स से मैं लगातार संवाद करता हूं और ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. देश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लें. इस संकल्प को पूरा करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दें। सरकार आपके साथ खड़ी है, आप देश के लक्ष्यों के साथ खड़े होइए.