Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, '2014 और 2019 में आपने रिकॉर्ड मतों से जिताकर जो मजबूत सरकार बनाई है, उसने देश को मजबूत बनाने का काम किया.'


पीएम मोदी ने कहा, 'मैंने घर पर महिलाओं के सामने आने वाली सभी चुनौतियों को देखा है. भारत और दुनिया के शक्तिशाली लोग मेरे खिलाफ एकजुट हो गए हैं, लेकिन आपके आशीर्वाद ने मुझे सुरक्षा कवच दिया है, जिससे मैं सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हूं. 10 सालों में हमने 10 करोड़ महिलाओं को SHG से जोड़ा, 1 करोड़ महिलाएं 'लखपति दीदी' बन गई हैं. अब मेरा अगला लक्ष्य 3 करोड़ महिलाओं को 'लखपति दीदी' बनाना है, जिनकी सालाना आय 1 लाख रुपये से ज्यादा होगी.'


'कांग्रेस ने बेंगलुरु को बना दिया टैंकर सिटी'


प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि नादप्रभु कैम्पेगोड़ा ने बेंगलुरु को एक शानदार शहर बनाने का सपना देखा था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने कुछ ही समय में यहां की हालत बिगाड़ दी. कांग्रेस ने टेक सिटी को टैंकर सिटी में बदलकर उसे वॉटर माफिया के हवाले कर दिया. हर जगह बजट को काटा जा रहा है, कांग्रेस सरकार का ध्यान बेंगलुरु की लोगों की समस्या पर नहीं बल्कि भ्रष्टाचार पर है.






इंडिया गठबंधन पर बरसे पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मोदी कहता है देश को ग्रीन एनर्जी हब, फार्मा हब, इलेक्ट्रॉनिक हब, ग्लोबल इनोवेशन हब बनाएंगे, ताकि भारत ग्लोबल इकोनॉमी का हब बने. लेकिन कांग्रेस और INDI गठबंधन कहती है 'मोदी को हटाएंगे'. मोदी की गारंटी है 5G के बाद 6G लाएंगे, वे कहते हैं 'मोदी को हटाएंगे', मोदी की गारंटी है AI लाएंगे, वे कहते हैं 'मोदी को हटाएंगे'.


पीएम मोदी ने की जनता से अपील


पीएम मोदी ने कहा कि गरीब और मध्यमवर्ग का बहुत बड़ा खर्च स्वास्थ्य संबंधित होता है, लेकिन आयुष्मान भारत योजना के चलते आज करोड़ो लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज संभव हुआ है. भाजपा ने जो घोषणापत्र जारी किया है, उसमें इस योजना का और विस्तार किया गया है.


यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के कायल हुए अजमेर दरगाह के दीवान, राम मंदिर और CAA के मुद्दे पर कही ये बात; विपक्ष को भी लगाई लताड़