प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उन्हें भारत के साथ वैश्विक तौर पर बधाईयां मिल रही हैं. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामना संदेश देकर उनके नेतृत्व की सराहना की.

जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ खुद की तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, 'भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं. उनकी ताकत, उनका दृढ़ संकल्प और लाखों लोगों का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता प्रेरणा का स्रोत है. मित्रता और सम्मान के साथ, मैं उनके स्वास्थ्य और ऊर्जा की कामना करती हूं, ताकि वे भारत को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जा सकें और हमारे देशों के बीच संबंधों को और मजबूत कर सकें.'

 

अन्य देशों से भी पीएम मोदी को मिली बधाई

बता दें कि पीएम मोदी को सिर्फ इटली ही नहीं, अन्य कई देशों के प्रमुख ने भी जन्मदिन की बधाई दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी पीएम मोदी को फोन कर जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही ट्रंप ने प्रधानमंत्री से रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता आगे बढ़ाने को लेकर भी बात की. इसकी जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति ने 'एक्स' पर पोस्ट करके दी.

बिल गेट्स का पीएम मोदी को प्यार भरा संदेश

इसके अलावा बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के संस्थापक और माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ बिल गेट्स ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी, आपके 75वें जन्मदिन पर आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और निरंतर शक्ति की कामना करता हूं, क्योंकि आप भारत की शानदार प्रगति का नेतृत्व करते हैं और वैश्विक विकास में योगदान करते हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'गेट्स फाउंडेशन भारत सरकार के साथ हमारी साझेदारी को बहुत महत्व देता है. साथ मिलकर, हम विकसित भारत की दिशा में प्रगति का समर्थन कर रहे हैं और ग्लोबल साउथ के देशों के लिए सबक और नवाचार साझा कर रहे हैं. एक बार फिर, इस महत्वपूर्ण अवसर पर आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.'

इजरायल के प्रधानमंत्री ने भी दी शुभकामनाएं

वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी, मेरे अच्छे दोस्त हैं, मैं आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देना चाहता हूं. आपने अपने जीवन में भारत के लिए बहुत कुछ किया है और हमने मिलकर भारत और इजरायल की दोस्ती में बहुत कुछ हासिल किया है. मैं जल्द ही आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं, ताकि हम अपनी साझेदारी और अपनी दोस्ती को और भी ऊंचाइयों पर ले जा सकें.

ये भी पढ़ें:- 'हम कुछ नहीं कर सकते, भगवान से कहिए वही कुछ करें', किस मामले में बोले सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस गवई?