कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने घोषणा की है कि बेंगलुरु में सड़क विकास को बढ़ावा देने के मकसद से मरम्मत और निर्माण कार्यों के लिए 1,100 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे. सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार शहरभर में सुगम और गड्ढा मुक्त सड़कें बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Continues below advertisement

शिवकुमार ने कहा, ‘बेंगलुरु में सड़क विकास को बढ़ावा देने के मकसद से 1,100 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हर निर्वाचन क्षेत्र को इन निधियों का लाभ मिले और शहरभर में सुगम, गड्ढा मुक्त सड़कें बनाई जाएं.’

सड़कों की मरम्मत और निर्माण में खर्च

Continues below advertisement

डिप्टी सीएम के अनुसार, 14 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक के लिए 50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जबकि शेष निर्वाचन क्षेत्रों को 25-25 करोड़ रुपये मिलेंगे. शिवकुमार ने कहा कि यह धनराशि सड़कों की मरम्मत और नयी सड़कों के निर्माण पर खर्च की जाएगी.

बेंगलुरु, जो देश का आईटी हब कहा जाता है, वहां की सड़कों की जर्जर हालत लंबे समय से एक बड़ा मुद्दा रही है. मानसून के दौरान सड़कों में गड्ढों की भरमार, यातायात जाम और दुर्घटनाएं आम हो जाती हैं. नागरिकों की ओर से बार-बार शिकायत किए जाने के बाद सरकार ने अब इस दिशा में ठोस कदम उठाने का भरोसा दिलाया है.

त्योहारी सीजन में लोगों को मिलेगी राहत

डीके शिवकुमार ने यह भी कहा कि यह फंड सीधे नगर निकायों के माध्यम से लागू किया जाएगा और कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सख्त निगरानी भी की जाएगी. सरकार की योजना है कि अगले कुछ महीनों में प्राथमिक सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाए, जिससे आगामी त्योहारी सीजन और वर्षा काल के दौरान नागरिकों को राहत मिल सके.

इस निर्णय से न केवल यातायात व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि शहर की छवि भी निखरेगी. उपमुख्यमंत्री ने लोगों से भी सहयोग की अपील की और भरोसा दिलाया कि जल्द ही बदलाव नजर आने लगेंगे.

ये भी पढ़ें:- 'हिमालय जैसा व्यक्तित्व, भारत के लिए भगवान का वरदान', PM मोदी के जन्मदिन पर बाबा रामदेव ने ऐसे दीं शुभकामनाएं