Chang Jae bok Is Happy On PM Modis Complement: एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ के फुट-टैपिंग नंबर ‘नाटू नाटू’ पर भारत में दक्षिण कोरिया के राजदूत चांग जे-बोक ने अपने स्टाफ मेंबर्स के साथ शानदार डांस किया. इस डांस के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कायल हो गए. उन्होंने कोरियन दूतावास के इस डांस वीडियो को 26 फरवरी (रविवार को) अपने ट्विटर हैंडल पर रीट्वीट किया.

पीएम मोदी के इस प्रोत्साहन से कोरियाई राजदूत चांग जे-बोक खुशी से गदगद है. उन्होंने ट्वीट कर कहा इस तारीफ को एक राजदूत के तौर पर बड़ी उपलब्धि करार दिया है और आगे भी ऐसे सरप्राइज देने की बात कही.

'पीएम मोदी की तारीफ सबसे अच्छी उपलब्धि'

भारत में दक्षिण कोरियाई राजदूत चांग जे-बोक ने कहा, "आरआरआर फिल्म के 'नाटू नाटू' गाने पर डांस वीडियो बनाना हमारे लिए मजेदार रहा. पीएम मोदी के रीट्वीट से मेरी पहली सोच यह थी कि हमने इसे बेहतरीन तरीके से  किया. एक राजदूत के तौर पर मैं सोच सकता हूं कि पीएम मोदी की तारीफ सबसे अच्छी उपलब्धि है." देश को प्राउड फील कराया है.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में कोरियाई एम्बेसी के स्टाफ मेंबर्स का ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग पर डांस करने का एक वीडियो शेयर किया. ये वीडियो कोरियन एंबेसी ने शनिवार (25 फरवरी) को जारी किया. इसके जारी होते ही ये खासा वायरल हो गया था. वीडियो की हरतरफ चर्चा रही.  

'भारत पावर हाउस है'

दक्षिण कोरियाई राजदूत चांग जे-बोक ने ये भी कहा कि भारत हार्ड पावर और सॉफ्ट पावर दोनों के मामले में एक पावर हाउस है, लेकिन आपको यह याद रखना होगा कि सॉफ्ट पावर के बगैर किसी देश को नेता का दर्जा नहीं मिल सकता है. इसलिए, लोग भारत और इसकी संस्कृति के बारे में अधिक जानना चाहते हैं.

उन्होंने आगे कहा, "भारत की G20 अध्यक्षता कामयाब होगी और मैं इसकी उपलब्धियों का इंतजार कर रहा हूं. खासतौर से  विकास के क्षेत्रों और डिजिटल अर्थव्यवस्था में. G20 के साथ, हम उम्मीद करते हैं कि अधिक से अधिक उच्च-स्तरीय अधिकारी आ जा पाएंगे." 

भारत में दक्षिण कोरियाई राजदूत ने ये भी कहा कि हम इस तरह के और भी आश्चर्य लेकर आते रहेंगे और भारत की संस्कृति को और भी ज्यादा समझते रहेंगे. हम अपने मौजूदा रिश्तों की तरक्की की कोशिश करेंगे, जो भारत और कोरिया के बीच खास रणनीतिक साझेदारी है.

ये भी पढ़ेंः Watch: भारत में कोरियाई एम्बेसी के स्टाफ मेंबर्स ने RRR के सॉन्ग 'नाटू नाटू' पर जमकर किया डांस, PM Modi ने शेयर की वीडियो