नई दिल्ली: देशभर में कल धूमधाम से दशहरे का त्योहार मनाया जाएगा. इसी दिन बुराई पर अच्छाई के प्रतीक रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले को भी जलाया जाएगा. हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलीला में शामिल होंगे लेकिन इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दिल्ली के द्वारका में दशहरा समारोह में शामिल होंगे.


मोदी सरकार SPG अधिनियम में करेगी बदलाव, गांधी परिवार के विदेश दौरे पर भी मौजूद रहेंगे सुरक्षाकर्मी


पीएम कल शाम द्वारका के सेक्टर 10 के डीडीए मैदान में शामिल होंगे, समारोह शाम 5.30 बजे शुरू होगा. ये पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री द्वारका के दशहरा समारोह में शामिल हो रहे हैं. पिछली बार प्रधानमंत्री लाल क़िला मैदान के दशहरा समारोह में शामिल हुए थे.


महाराष्ट्र: जमकर प्रचार करेंगे मोदी-शाह, पीएम नौ तो 18 रैलियों को संबोधित करेंगे बीजेपी अध्यक्ष


प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर द्वारका सेक्टर दस के रामलीला मैदान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री की निजी सुरक्षा संभालने वाले एसपीजी ने भी द्वारका मैदान का निरीक्षण किया है. दिल्ली पुलिस ने भी आस पास की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी है.


यह वीडियो भी देखें