International Yoga Day 2023: 21 जून, 2023 को 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी योग किया. इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.


समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''यहां आने के लिए आप सभी का धन्यवाद. मुझे बताया गया कि लगभग हर राष्ट्रीयता का यहां प्रतिनिधित्व है और हम सभी को यहां लाने का एक अद्भुत कारण है- योग. योग का अर्थ है जोड़ना. आपका एक साथ आना योग के दूसरे रूप की अभिव्यक्ति है.''


कॉपीराइट फ्री है योग- PM मोदी


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''योग कॉपीराइट, पेटेंट और रॉयल्टी मुक्त है.'' उधर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने पीएम मोदी के हवाले से ट्वीट किया, जिसमें लिखा, ''मुझे याद है, 9 साल पहले संयुक्त राष्ट्र में यहीं पर मुझे 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव करने का सम्मान मिला.''






अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के उत्तरी लॉन में योग दिवस का कार्यक्रम रखा गया. योग दिवस के माध्यम से एकता और शांति के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए इस वर्ष इसकी थीम 'वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग' रखी गई. योग दिवस पूरी दुनिया में उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है.


गणमान्य लोगों ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा


योग कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के अध्यक्ष साबा कोरोसी, उप महासचिव अमीना मोहम्मद और कई अन्य राजनयिकों और संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. न्यूयॉर्क में योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने बुधवार को वीडियो संदेश के माध्यम से मध्य प्रदेश के जबलपुर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के नेतृत्व में मनाए गए उत्सव को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, ''भारत के आह्वान पर 180 से ज्यादा देशों का एक साथ आना ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है.''


193 देशों ने जताई थी योग दिवस मनाने पर सहमति


पीएम मोदी ने 2014 में रिकॉर्ड संख्या में देशों के समर्थन को भी याद किया जब संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव पेश किया गया था. बता दें कि पीएम मोदी ने 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69वें सत्र में अपने संबोधन के दौरान योग के लिए समर्पित एक दिन का विचार रखा था. 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के सभी 193 सदस्य देशों ने सर्वसम्मति से हर वर्ष 21 जून की तारीख पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की सहमति जताई थी.


योग के बाद क्या हैं PM मोदी के कार्यक्रम?


संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाद पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी जाएंगे. वह नेशनल साइंस फाउंडेशन में ‘भविष्य के लिए कौशल’ कार्यक्रम में शामिल होंगे. अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन भी नेशनल साइंस फाउंडेशन का दौरा करेंगीं. इसके बाद उद्योगपतियों के साथ पीएम मोदी की बैठक निर्धारित है. राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन व्हाइट हाउस में पीएम मोदी की अगवानी करेंगे. व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के लिए रात्रिभोज भी रखा गया है, जिसकी मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन करेंगे. 


यह भी पढ़ें- विपक्षी 'केमेस्ट्री' के जवाब में बीजेपी बना रही अपना अंकगणित; पढ़िए बिहार-यूपी और झारखंड का क्लीन स्विप प्लान