RRTS Inauguration Live Updates: 'मैंने अपना बचपन रेलवे प्लेटफार्म पर बिताया', RRTS के उद्घाटन के बाद बोले पीएम मोदी

RRTS Inauguration Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (20 अक्टूबर 2023) को देश के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का उद्घाटन कर दिया. अभी इस ट्रेन के प्राथमिकता खंड की लंबाई 17 किलोमीटर है.

एबीपी लाइव Last Updated: 20 Oct 2023 12:58 PM

बैकग्राउंड

RRTS Live Updates: नई ‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (आरआरटीएस) रेलगाड़ियों को ‘नमो भारत’ के नाम से जाना जाएगा. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की. प्रधानमंत्री...More

RRTS Inauguration Live: पीएम बोले-पूरे वेस्ट यूपी को बधाई देता हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, नवरात्री में शुभ काम की परंपरा है. यह दिल्ली ,एनसीआर और पूरे वेस्ट यूपी को बधाई देता हूं. यह भारत के नये संकल्प को पूरा करता हूं. भारत का विकास राज्य के विकास से संभव है. दुनिया में हिंदुस्तान छाया हुआ है. आज का भारत अपने दम पर 100 से ज्यादा मेडल जीत रहा है. आज का भारत करोडों डिजीटल लेन-देन करता है. कोरोना में हमने करोडों लोगों की जान बचाई है. दुनिया में भारत की प्रगती की चर्चा हो रही है.