PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा है कि अब भारत में नया डिफेंस इकोसिस्टम (Defence Ecosystem) विकसित किया जा रहा है. अब हम बड़े आयातक से निर्यातक की ओर आगे बढ़ रहे हैं. नौसेना संगोष्ठी में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 8 सालों में सरकार ने रक्षा बजट (Defence Budget) बढ़ाया है. इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित किया है कि ये बजट डिफेंस मैनुफैक्चरिंग इकोसिस्टम के विकास में उपयोगी भी हो.
उन्होंने कहा कि इस बजट का बड़ा हिस्सा रक्षा उपकरणों को भारतीय कंपनियों से खरीद पर खर्च किया जा रहा है. पिछले 4 से 5 सालों में हमारे रक्षा आयात में लगभग 21 प्रतिशत की कमी आई है. उन्होंने कहा कि अब हम प्रमुख रक्षा आयातक से बड़े निर्यातक बनने की ओर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि आजादी से पहले से ही हम डिफेंस निर्माण में बहुत मजबूत थे.
आजादी से पहले डिफेंस सेक्टर मजबूत था
पीएम मोदी ने कहा कि बहुत कम लोगों को पता है कि आजादी से पहले हमारा डिफेंस सेक्टर बेहद मजबूत हुआ करता था. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हम रक्षा उपकरणों के बड़े सप्लायर्स में से एक थे. हमारे पास 18 आयुध कारखाने थे जिनसे बनीं तोप पूरी दुनिया में जाती थी. हम प्रमुख सप्लायर थे लेकिन बाद में हम रक्षा क्षेत्र में सबसे बड़े आयातक बन गए.
भारत के खिलाफ हो रहा दुष्प्रचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि जैसे-जैसे भारत (India) वैश्विक मंच पर अपने आप को स्थापित कर रहा है, वैसे-वैसे दुष्प्रचार के माध्यम से लगातार हमले हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि खुद पर भरोसा रखते हुए भारत के हितों को हानि पहुंचाने वाली ताकतों (Forces) की कोशिशों को नाकाम करना है, वो चाहे देश में हों या विदेश में. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि भारत के आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता को चुनौती देने वाली ताकतों के खिलाफ युद्ध तेज करना है.
ये भी पढ़ें: Military Exercises: चीन को संदेश! भारतीय सेना ने इन देशों के साथ युद्धाभ्यास तेज किए