PM Modi Speech Live Updates: पीएम मोदी बोले- बुद्ध एक पवित्र विचार हैं, सामूहिक प्रयास से विपदा हटेगी

PM Modi Speech Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर देश को संबोधित किया. कोरोना काल में पनपे दुख और निराशा के माहौल में भागवान बुद्ध की शिक्षा को जनता के सामने पेश करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि थककर रुक जाना समस्या का हल नहीं है. उन्होंने कोरोना वॉरियर्स की सराहना करते हुए कहा कि इस मुश्किल वक्त में लोग बुद्ध की राह पर दूसरों की सेवा कर रहे हैं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 07 May 2020 09:16 AM

बैकग्राउंड

PM MODI SPEECH LIVE UPDATES: आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक प्रार्थना सभा में शामिल होंगे और उसके बाद देश को संबोधित...More

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- भगवान बुद्ध के बताए 4 सत्य यानि दया, करुणा, सुख-दुख के प्रति समभाव और जो जैसा है उसको उसी रूप में स्वीकारना, ये सत्य निरंतर भारत भूमि की प्रेरणा बने हुए हैं. आज आप भी देख रहे हैं कि भारत निस्वार्थ भाव से बिना किसी भेद के अपने यहां भी और पूरे विश्व में, कहीं भी संकट में घिरे व्यक्ति के साथ पूरी मज़बूती से खड़ा है. भारत आज प्रत्येक भारतवासी का जीवन बचाने के लिए हर संभव प्रयास तो कर ही रहा है,
अपने वैश्विक दायित्वों का भी उतनी ही गंभीरता से पालन कर रहा है.