PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (7 फरवरी) को संसद में कांग्रेस पर आरक्षण, आगामी लोकसभा चुनाव और कांग्रेस की सरकार के कार्य़कामल का जिक्र सहित कई मुद्दों को लेकर हमला किया. 


पीएम मोदी ने रज्यसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर भी तंज कसा. इसके अलावा उन्होंने लगातार तीसरी बार अपनी सरकार ‘मोदी 3.0’ बनने का भरोसा जताते हुए अगले पांच साल की रूपरेखा पेश की. आईए जानें कि उन्होंने कांग्रेस पर कौन से दस बड़े सियासी हमले किए. 


1. पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि आजादी के बाद इतने लंबे समय तक देश की सत्ता पर काबिज रहने वाली पार्टी (कांग्रेस) के पतन और गिरावट को लेकर उनके मन में संवेदनाए हैं. ऐसे में वह प्रार्थना करेंगे कि विपक्षी दल अगले आम चुनाव में 40 सीट बचा ले. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस की सोच आउटडेटे हो गई है तो उसने अपना कामकाज भी आउटसोर्स (बाहर से काम) कर लिया है. देखते ही देखते इतनी पुरानी पार्टी...इतने दशकों तक देश पर राज करने वाले दल का ऐसा पतन...ऐसी गिरावट.... हमें खुशी नहीं हो रही है.''


2. पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता डीके सुरेश के दक्षिण भारत के लिए अलग देश के बयान पर कहा, ‘‘जिस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट दिया था, जिस कांग्रेस ने दर्जनों बार लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को रातों-रात बर्खास्त कर दिया था, जिस कांग्रेस ने अखबारों पर भी ताले लगाने की कोशिश की थी... अब उसने देश को तोड़ने का विमर्श गढ़ना शुरू कर दिया है. ’’


3. पीएम मोदी ने सदन में कहा, ''मैं (कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन) खरगे का विशेष आभार व्यक्त करना चाहता हूं.. उन्होंने किसी का नाम लिये बिना कहा कि लोकसभा में तो कभी कभी मनोरंजन का मौका मिल जाता है किंतु आजकल कम मिलता है क्योंकि वे दूसरी ड्यूटी पर हैं, लेकिन लोकसभा में मनोरंजन की जो कमी थी वह आपने (खरगे ने) पूरी कर दी.’'


4. पीएम मोदी ने दावा किया कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू कहते थे कि अगर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को नौकरी में आरक्षण मिला तो सरकारी कामकाज का स्तर गिर जाएगा.  उन्होंने कहा, ‘‘एक बार जवाहरलाल नेहरू ने मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें लिखा था कि मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता और खासकर नौकरी में आरक्षण तो कतई नहीं. मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं जो अकुशलता को बढ़ावा दे, जो दोयम दर्जे की तरफ ले जाए.''


5. पीएम मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को पूरी तरह कभी आरक्षण नहीं दिया, जिसने सामान्य वर्ग के गरीबों को कभी आरक्षण नहीं दिया, जिसने बाबा साहब को भारत रत्न के योग्य नहीं माना और केवल अपने परिवार को भारत रत्न देते रहे...वह अब हमें उपदेश दे रहे हैं, वो अब हमें सामाजिक न्याय का पाठ पढ़ा रहे हैं. 


6. पीएम मोदी ने सदन में कहा कि कांग्रेस के एक मार्गदर्शक अमेरिका में बैठे हुए हैं, जो कांग्रेस परिवार के बहुत करीबी हैं. उन्होंने अभी-अभी संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर के योगदान को छोटा करने का भरपूर प्रयास किया है. 


7.. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार पर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) का आरोप लगाने वाले पहले यह बताएं कि एमटीएनलएल, बीएसएनएल, एयर इंडिया को किसने बर्बाद किया था. उन्होंने कहा कि एलआईसी को लेकर भी अफवाह फैलाई गई लेकिन एलआईसी के शेयर आज रिकॉर्ड स्तर पर ट्रेंड कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में 2014 में 234 पीएसयू थे लेकिन आज 254 पीएसयू हैं. 


8. पीएम मोदी ने कहा,  ''कांग्रेस के नैरेटिव फैलाने का परिणाम हुआ कि भारत की संस्कृति और संस्कारों को मानने वाले लोगों को बड़े हीन भाव से देखा जाने लगा. इस प्रकार हमारे अतीत के साथ अन्याय किया गया.''


9. पीएम मोदी ने कहा कि एससी, एसटी और ओबीसी को को बड़ी भागीदारी देने में कांग्रेस और साथियों को हमेशा परेशानी रही है. बाबासाहब के विचारों खत्म करने में कोई कसर इन्होंने नहीं छोड़ी.


10. पीएम मोदी ने कहा कि 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बाहर निकले हैं और नव मध्यम वर्ग में आये हैं. उन्होंने कहा, ''उस जीवन से निकल कर आया हूं और मुझे मालूम है कि उन्हें इसकी जरूरत है इसलिए यह योजना जारी रहेगी.’’ 


ये भी पढ़ें- 'ओडिशा में पटनायक और मोदी की पार्टनरशिप, संसद में BJD करती है परेशान', राहुल गांधी ने साधा निशाना