PM Modi Rally Schedule: इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं और इसी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) काफी व्यस्त चल रहे हैं. 10 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक का उनका शेड्यूल काफी टाइट है. इन चार दिनों में पीएम 10,800 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेंगे और चुनाव वाले राज्यों में 10 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम इन सभाओं में सरकार की उपलब्धियों को गिनाएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी अगरतला से मुंबई और लखनऊ से बेंगलुरु तक, देश के सभी कोनों को कवर कर रहे हैं. 10 फरवरी को पीएम ने दिल्ली से लखनऊ की यात्रा की और उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. इसके बाद वो मुंबई गए और दो वंदे भारत ट्रेनों और सड़क परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई.
मुंबई से वापस दिल्ली और फिर सीधे त्रिपुरा
इसके बाद, पीएम मोदी ने शहर में अलजमी-तुस-सैफियाह के नए परिसर का उद्घाटन किया, जिसके बाद वो दिल्ली वापस आ गए. उन्होंने दिन में 2,700 किमी से अधिक की दूरी तय की. अगले दिन उन्होंने त्रिपुरा की यात्रा की, जहां उन्होंने अंबासा और राधाकिशोरपुर में दो जनसभाओं को संबोधित किया, जिसके बाद आज वो दिल्ली लौटेंगे. वो दिन में 3,000 किमी से अधिक की दूरी तय करेंगे.
दिल्ली के बाद जाएंगे बेंगलुरु
12 फरवरी को पीएम दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में साल भर चलने वाले समारोह का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वो कई राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए दौसा, राजस्थान जाएंगे. दौसा में दो जनसभाओं को संबोधित करने के बाद पीएम सीधे बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे, जहां वो देर रात पहुंचेंगे. पूरे दिन में पीएम 1,750 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेंगे.
बेंगलुरु से फिर निकलेंगे त्रिपुरा
13 फरवरी की सुबह-सुबह पीएम बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे. वहां से वह त्रिपुरा जाएंगे, जहां वह दोपहर में अगरतला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो 3,350 किमी से अधिक की दूरी तय कर दिल्ली वापस जाएंगे. 90 घंटे से भी कम समय में पीएम 10 जनसभाओं को संबोधित करने और कई विकास पहल शुरू करने के लिए 10,800 किमी से अधिक की यात्रा कर चुके होंगे.