PM Modi Sambhal Visit Highlights: 'आज अगर मंदिर बन रहे तो देश भर में नए मेडिकल कॉलेज भी खुल रहे', कल्किधाम की आधारशिला रखने के बाद बोले पीएम मोदी

PM Modi Sambhal Visit Highlights: पीएम नरेंद्र मोदी यूपी के संभल को आज 10 लाख करोड़ रुपए की सौगात देंगे. ध्यान देने वाली बात है कि कुछ ही समय बाद लोकसभा के चुनाव होने हैं.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 19 Feb 2024 11:47 AM

बैकग्राउंड

PM Modi Sambhal Visit Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (19 फरवरी, 2024) यूपी के संभल दौरे पर हैं. यहां वे कल्कि धाम के उद्घाटन में शामिल हुए. पीएम मोदी के...More

PM Modi in Kalki Dham: पिछले महीने ही 500 सालों का इंतजार पूरा हुआ- पीएम

पीएम मोदी ने कहा, पिछले महीने ही देश ने अयोध्या में 500 साल के इंतजार को पूरा होते देखा है. रामलला के विराजमान होने का वो अलौकिक अनुभव, वो दिव्य अनुभूति अब भी हमें भावुक कर जाती है. इसी बीच हम देश से सैकड़ों किमी दूर अरब की धरती पर, अबू धाबी में पहले विराट मंदिर के लोकार्पण के साक्षी भी बने हैं. 


पीएम ने कहा, इसी कालखंड में हमने विश्वनाथ धाम को निखरते देखा है. इसी कालखंड में हम काशी का कायाकल्प देख रहे हैं. इसी दौर में महाकाल के महालोक की महिमा हमने देखी है. हमने सोमनाथ का विकास देखा है, केदार घाटी का पुनर्निर्माण देखा है. हम विकास भी, विरासत भी के मंत्र को आत्मसात करते हुए चल रहे हैं. आज विदेशों से हमारी प्राचीन मूर्तियां भी वापस लाई जा रही हैं और रिकॉर्ड संख्या में विदेशी निवेश भी आ रहा है.