NDA संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को जनता के लिए और अधिक गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ काम करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जितनी बड़ी जीत मिली है, उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी भी हमारे कंधों पर आ गई है, इसलिए जनकल्याण की योजनाओं को तेजी और प्रभावी ढंग से लोगों तक पहुंचाना अब सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए.

Continues below advertisement

जनता के लिए और मेहनत करने की जरूरत: पीएमबैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि जीत के बाद आत्मसंतोष नहीं बल्कि और अधिक परिश्रम की आवश्यकता है. उन्होंने सांसदों से कहा कि वे निरंतर लोगों से जुड़े रहें और योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाएं.

बिहार मॉडल का जिक्र, नॉर्थ ईस्ट में तेज होगी विकास रफ्तारपीएम मोदी ने बिहार में तेजी से हो रहे विकास कार्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि उसी मॉडल को नॉर्थ ईस्ट तक ले जाना है. उन्होंने कहा कि देश का समग्र विकास तभी संभव है जब हर क्षेत्र को समान अवसर और गति मिले.

Continues below advertisement

किरेन रिजिजू ने दी जानकारीNDA संसदीय दल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि बैठक की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी जीत के लिए शुभकामनाओं और अभिनंदन से हुई. बैठक में सांसदों को उनके क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों और प्राथमिकताओं के बारे में विस्तार से दिशा-निर्देश दिए गए. रिजिजू ने बताया कि बैठक में सबसे ज़्यादा ज़ोर इस बात पर दिया गया कि देश के हर क्षेत्र में सुधार कैसे आगे बढ़ाए जाएं. प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कहा कि ऐसा कोई कानून या नियम नहीं होना चाहिए जो आम जनता को परेशान करे. हर नीति और कानून जनता के हित में बनना चाहिए. बैठक में प्रधानमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से युवाओं को खेल और फिटनेस से जोड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि भारत के भविष्य के लिए युवा शक्ति को सही दिशा देना जरूरी है.

'तीसरे कार्यकाल में काम की रफ्तार होगी तीन गुना'किरेन रिजिजू ने बताया कि पीएम ने कहा 'पहले दो कार्यकाल में जनता ने हमारा काम देखा है, अब तीसरे कार्यकाल में हमें तीन गुना रफ्तार से काम करना है.' बैठक में NDA सांसदों ने प्रधानमंत्री को भरोसा जताया और उनकी नेतृत्व क्षमता के लिए धन्यवाद दिया.

संसद में आज से चुनाव सुधार पर बड़ी बहसरिजिजू ने बताया कि आज लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा शुरू होगी. यदि चर्चा आज पूरी नहीं हो पाती है तो यह कल तक चलेगी. विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों अपनी बात रखेंगे और इस मुद्दे पर फैले भ्रम को दूर किया जाएगा.

वंदे मातरम् पर बहस को लेकर विपक्ष पर पलटवाररिजिजू ने विपक्ष के उन आरोपों का जवाब दिया जिसमें कहा जा रहा था कि बंगाल चुनाव को ध्यान में रखकर वंदे मातरम् पर बहस कराई जा रही है. उन्होंने कहा, वंदे मातरम् के 150 साल पूरे हुए हैं. यह तारीख हमने तय नहीं की है. जन्मदिन आगे-पीछे नहीं मनाए जाते. फिर इसे राजनीति से क्यों जोड़ा जा रहा है?