नई दिल्ली: बिहार में एनडीए सरकार बनाता दिख रहा है. इस सफलता से बीजेपी काफी उत्साहित है. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है. आज बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है. उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड संख्या में बिहार के गरीब, वंचित और महिलाओं ने वोट भी किया और आज विकास के लिए अपना निर्णायक फैसला भी सुनाया है.


पीएम मोदी ने कहा, ''बिहार की बहनों-बेटियों ने इस बार रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग कर दिखा दिया है कि आत्मनिर्भर बिहार में उनकी भूमिका कितनी बड़ी है. हमें संतोष है कि बीते वर्षों में बिहार की मातृशक्ति को नया आत्मविश्वास देने का NDA को अवसर मिला. यह आत्मविश्वास बिहार को आगे बढ़ाने में हमें शक्ति देगा.''


पीएम मोदी ने कहा, ''बिहार के गांव-गरीब, किसान-श्रमिक, व्यापारी-दुकानदार, हर वर्ग ने NDA के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र पर भरोसा जताया है. मैं बिहार के हर नागरिक को फिर आश्वस्त करता हूं कि हर व्यक्ति, हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए हम पूरे समर्पण से निरंतर काम करते रहेंगे.''


उन्होंने कहा, ''बिहार के प्रत्येक वोटर ने साफ-साफ बता दिया कि वह आकांक्षी है और उसकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकास है. बिहार में 15 साल बाद भी NDA के सुशासन को फिर आशीर्वाद मिलना यह दिखाता है कि बिहार के सपने क्या हैं, बिहार की अपेक्षाएं क्या हैं.''






पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के युवा साथियों ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया दशक बिहार का होगा और आत्मनिर्भर बिहार उसका रोडमैप है. बिहार के युवाओं ने अपने सामर्थ्य और NDA के संकल्प पर भरोसा किया है. इस युवा ऊर्जा से अब NDA को पहले की अपेक्षा और अधिक परिश्रम करने का प्रोत्साहन मिला है.


बता दें कि बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 सीटों की जरूरत होती है. जेडीयू, बीजेपी, हम और वीआईपी का गठबंधन 124 सीटों पर जीत दर्ज करता दिख रहा है. वहीं महागठबंधन 111 सीटों पर जीत दर्ज करता दिख रहा है. अब तक 193 सीटों पर नतीजों की घोषणा की गई है. वहीं 50 सीटों पर मतों की गिनती जारी है.


रात 11.30 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक किस पार्टी को कितनी सीटें


एनडीए -124
बीजेपी- 73 (18 सीटों पर आगे और 55 सीटों पर जीत)
वीआईपी -4 सीटों पर जीत
जेडीयू - 43 (33 पर जीत और 10 पर आगे)
हम- 4 (3 सीट पर जीत और एक पर आगे)


महागठबंधन -113
आरजेडी -76 (14 पर आगे और 62 पर जीत)
लेफ्ट- 16 (13 पर जीत और 3 पर आगे)
कांग्रेस-19 (16 पर जीत और 3 पर आगे)


अन्य-8
AIMIM- 5 (चार पर जीत और एक पर आगे)
निर्दलीय- 1 पर जीत
बीएसपी- एक सीट पर जीत
एलजेपी- 1 पर जीत


Bihar Elections Results: अमित शाह बोले- हर वर्ग ने खोखले वादे, जातिवाद की राजनीति को नकार दिया