Assam News: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्वोत्तर की संस्कृति का ब्रांड एंबेसडर बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें लिखा "नरेंद्र मोदी - पूर्वोत्तर की समृद्ध संस्कृति के ब्रांड एंबेसडर".
इस वीडियो में पीएम मोदी की एक क्लिप शामिल है जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि "एक समय था जब असम और पूर्वोत्तर के विकास की भी उपेक्षा हुई थी. यहां की संस्कृति को भी नजरअंदाज किया गया, लेकिन अब पूर्वोत्तर की संस्कृति का ब्रांड एंबेसडर खुद मोदी बन चुके हैं."
एडवांटेज असम 2.0 समिट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
मंगलवार (25 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम की राजधानी गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 समिट का शुभारंभ करेंगे. ये दो दिवसीय समिट निवेश और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर केंद्रित होगी जिसमें 60 से ज्यादा देशों के एंबेसडर और मिशन प्रमुख शामिल होंगे. ये समिट केंद्र सरकार की 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' का हिस्सा है जो पूर्वोत्तर को दक्षिण-पूर्व एशिया के साथ आर्थिक रूप से जोड़ने पर केंद्रित है.
पूर्वोत्तर में बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विस्तार
पिछले 10 सालों में मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर के विकास पर विशेष ध्यान दिया है:
- रेलवे में 81,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया.
- सड़क कनेक्टिविटी के लिए 48,000 करोड़ रुपये आवंटित हुए.
- भारतमाला परियोजना के तहत 5,196 किमी लंबी सड़कें बनाई गई.
- उड़ान योजना के तहत 8 नए हवाई अड्डों का निर्माण और 71 नए हवाई मार्ग शुरू किए गए.
मोदी सरकार के प्रयासों से पूर्वोत्तर में बढ़ी शांति और समृद्धि
गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्वोत्तर में बीते सालों में आई शांति और विकास पर आंकड़े शेयर किए:
2004 से 2014 के बीच 11,121 हिंसक घटनाएं हुई थी जो 2014 से 2023 के बीच 73% घटकर 3,114 रह गई.सुरक्षा बलों की मृत्यु दर में 71% की गिरावट आई है.नागरिकों की मौत के मामलों में 86% की कमी आई है.पिछले 5 सालों में 8,900 से ज्यादा उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया और मुख्यधारा में लौट आए.
अमित शाह ने पूर्वोत्तर में स्थिरता को लेकर दिया बयान
गृह मंत्री ने कहा कि इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि मोदी सरकार के प्रयासों से पूर्वोत्तर में शांति और समृद्धि का माहौल बना है. उन्होंने कहा "शांति और विकास एक-दूसरे से जुड़े हैं और बिना शांति के किसी भी राज्य का विकास संभव नहीं है."